प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को रियल्टी फर्म एम3एम ग्रुप से संबंधित पीएमएलए मामले में निलंबित विशेष न्यायाधीश सुधीर परमार को गिरफ्तार कर लिया।
इसी मामले में ईडी ने पहले एम3एम के निदेशक बसंत बंसल और पंकज बंसल को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में ईडी ने सुधीर परमार के भतीजे अजय परमार को भी गिरफ्तार किया था।
ईडी ने हरियाणा के पंचकूला में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा दायर एक एफआईआर के आधार पर पीएमएलए जांच शुरू की।
एफआईआर के अनुसार, विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई थी कि सुधीर परमार (जो उस समय पंचकूला में सीबीआई और ईडी मामलों के लिए विशेष न्यायाधीश के रूप में तैनात थे) ने आरोपी व्यक्तियों रूप कुमार बंसल, उनके भाई बसंत बंसल (एम3एम के मालिकों) और ललित गोयल (आईआरईओ ग्रुप के मालिक) के प्रति पक्षपात दिखाया।
आरोप था कि सुधीर परमार ने अपने रिश्तेदार अजय परमार के माध्यम से अनुचित लाभ लिया। एफआईआर में आगे उल्लेख किया गया है कि गंभीर कदाचार, आधिकारिक पद के दुरुपयोग और उनके न्यायालय में लंबित मामलों में आरोपी व्यक्तियों से अनुचित लाभ/रिश्वत की मांग/स्वीकार के उदाहरणों का संकेत देती है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS