/newsnation/media/media_files/2025/09/12/eci-2025-09-12-22-29-59.jpg)
ECI Photograph: (News Nation)
भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में एक अहम कार्यशाला का आयोजन किया. इस एक दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) कार्यालयों के मीडिया और सोशल मीडिया नोडल अधिकारी शामिल हुए.
कुल 51 अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. आयोग ने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत में चुनाव पूरी तरह से संविधान के दायरे में ही कराए जाते हैं और अब हर स्तर पर फैक्ट-आधारित कम्युनिकेशन को मजबूत किया जाएगा.
कार्यशाला के दौरान अधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) प्रक्रिया की मीडिया और सोशल मीडिया कवरेज से जुड़े पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया. साथ ही, भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए आधुनिक उपकरणों और रणनीतियों पर विशेषज्ञ सत्र भी आयोजित हुआ.
ये कार्यशाला निर्वाचन आयोग और CEO कार्यालयों के बीच तीसरा बड़ा संवाद रही. इससे पहले 9 अप्रैल और 5 जून 2025 को भी नई दिल्ली स्थित IIIDEM में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किए जा चुके हैं. चुनाव आयोग का मानना है कि “सही जानकारी, सही समय पर” पहुँचाना ही फेक न्यूज़ और भ्रामक दावों के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार है.