'Vote Chori': चुनाव आयोग ने कहा- अगर राहुल के आरोप सच हैं तो हस्ताक्षर करें; वोट चोरी आरोपों पर EC सख्त

'Vote Chori': चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अगर अपने आरोपों पर भरोसा है तो वे शपथ पत्र पर साइन करें या फिर देश से माफी मांगे.

'Vote Chori': चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अगर अपने आरोपों पर भरोसा है तो वे शपथ पत्र पर साइन करें या फिर देश से माफी मांगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
EC file

File Photo: (NN)

'Vote Chori': कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को फिर से कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कथित रूप से सबूत पेश किए. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में लगातार धांधली कर रहा है. राहुल गांधी ने कर्नाटक लोकसभा चुनाव- 2024 का जिक्र करते हुए आरोप लगाए कि यहां पर एक लाख वोट काटे गए हैं. राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. 

Advertisment

EC ने भेजा शपथ पत्र

राहुल गंधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को एक शपथ पत्र भेजा और कहा कि इस पर हस्ताक्षर करें और बोलें जो भी उन्होंने कहा, वह सही है. अगर उनके आरोप गलत पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाए. अगर आपके दावे गलत पाए जाते हैं तो कानूनी एक्शन लिया जाएगा. हालांकि, शपथ पत्र पर राहुल गांधी या फिर कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है. चुनाव आयोग ने राहुल को फिर से कहा है कि वे या तो शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या फिर देश से माफी मांगे. 

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि अगर राहुल गांधी घोषणापत्र पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं तो इसका मतलब होगा कि उन्हें अपने विश्लेषण और परिणामी निष्कर्षों और बेतुके आरोपों पर विश्वास नहीं है. इस वजह से उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. उनके पास दो विकल्प है, एक घोषणा पत्र पर साइन करें और दूसरा ईसीआई के खिलाफ बेतुके आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगे. 

शशि थरूर ने कहा- कार्रवाई की जाए

मामले में राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये गंभीर सवाल है. मतदाताओं के हित में गंभीरता से समाधान होना चाहिए. हमारा लोकतंत्र मूल्यवान है, इसे नष्ट होने नहीं दिया जा सकता है. थरूर ने आयोग से कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई करें. 

 

 

rahul gandhi EC Vote Chori
      
Advertisment