/newsnation/media/media_files/2025/08/07/ec-file-2025-08-07-17-13-26.png)
Draft Voter List: (NN)
Draft Voter List: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, गोवा, राजस्थान, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में जारी एसआईआर रिविजन का ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया गया है. बंगाल में 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटाए गए हैं. इसमें मृत, डुप्लीकेट और ट्रांसफर वाले डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं. खास बात है कि जिन लोगों का नाम कटा है, उनके पास अब भी एक मौका है कि वे अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं.
पश्चिम बंगाल में कटे इतने वोटरों के नाम
आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल में चार नंवबर से 11 दिसंबर एसआईआर हुआ था, जिसके बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हुई, जिसमें 58 लाख 20 हजार 898 नाम हटा दिए हैं. मतदाताओं की संख्या सात करोड़ 66 लाख 37 हजार 529 से घटकर 7 करोड़ 8 लाख 16 हजार 630 रह गई. पश्चिम बंगाल के लिए विशेष मतदाता सूची पर्यवेक्षक सुब्रत गुप्ता को नियुक्त किया था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. 30 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनके डिटेल्स 2002 की वोटर लिस्ट में मैच नहीं हुआ है. उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा. यहां अंतिम निर्णय लेने से पहले उन्हें फिर से दस्तावेज पेश करने का मौका मिलेगा.
राजस्थान में कटे इतने वोटरों के नाम
चुनाव आयोग ने राजस्थान में भी एसआईआर प्रक्रिया हुई थी. राजस्थान में 42 लाख मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाया गया है. राजस्थान में अब तक कुल 5.46 करोड़ 56 हजार 215 वोटर्स थे. अब सिर्फ 5 करोड़ 04 लाख 71 हजार 396 वोटर ही रह गए हैं
गोवा में कटे इतने वोटरों के नाम
गोवा में 11 लाख 85 हजार 34 मतदाता थे, जिसमें से 1 लाख मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटाए गए. अब प्रदेश में 10 लाख 84 हजार 992 प्रदेश में रह गए हैं.
लक्षद्वीप में कटे इतने वोटरों के नाम
SIR की प्रक्रिया लक्षद्वीप में 4 नवंबर से शुरू हुई और 11 दिसंबर तक चली. 57 हजार 813 में से 56 हजार 384 लोगों ने अपना फॉर्म सबमिट किया. नई ड्राफ्ट लिस्ट में 1429 लोगों का नाम कटा है. 15 जनवरी, 2026 तक योग्य वोटर फिर से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us