Eearthquake: दिन निकलते ही कांपी धरती, देश के इन राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें कहां था केंद्र

Eearthquake: मंगलवार यानी महीने के अंतिम दिन एक बार फिर देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिन निकलते ही लोगों ने धरती का थर्राना महसूस किया.

Eearthquake: मंगलवार यानी महीने के अंतिम दिन एक बार फिर देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिन निकलते ही लोगों ने धरती का थर्राना महसूस किया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
earthquake

Eearthquake: मंगलवार यानी महीने के अंतिम दिन एक बार फिर देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिन निकलते ही लोगों ने धरती का थर्राना महसूस किया. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि भूकंप का केंद्र म्यांमार रहा.   नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप सुबह 6:10 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई. भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, जो भारत की सीमा से सटे मणिपुर के उखरुल जिले से लगभग 27 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था. 

Advertisment

गहराई और प्रभाव का क्षेत्र

भूकंप की गहराई महज 15 किलोमीटर थी, जो इसे अधिक खतरनाक बनाती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब भूकंप कम गहराई में आता है, तो उसका प्रभाव सतह पर ज्यादा महसूस किया जाता है और इससे संभावित नुकसान की आशंका बढ़ जाती है. इस झटके का असर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों जैसे- मणिपुर, नागालैंड और असम तक महसूस किया गया. कई लोगों ने सुबह-सुबह झटकों की वजह से अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा.

तिब्बत और बांग्लादेश में भी भूकंपीय गतिविधि

इसी दिन तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 3.3 थी और इसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई. इससे कुछ दिन पहले, 27 सितंबर को बांग्लादेश में भी 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जो कोलकाता से करीब 89 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित था. इन लगातार हो रही भूकंपीय गतिविधियों से संकेत मिलता है कि हिमालयी और आस-पास के क्षेत्र भूकंपीय रूप से अत्यधिक सक्रिय हो गए हैं.

कोई बड़ा नुकसान नहीं, लेकिन सतर्कता जारी

फिलहाल म्यांमार और भारत के किसी भी हिस्से से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बावजूद इसके, संबंधित एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं और क्षेत्रीय नुकसान का आकलन किया जा रहा है. एनसीएस ने भूकंप का सटीक लोकेशन 24.73° उत्तर अक्षांश और 94.63° पूर्व देशांतर पर बताया है.

य़ह भी पढ़ें - भूकंप से कांपा उत्तर-पश्चिमी वेनेजुएला, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.4 रिकॉर्ड

earthquake news today earthquake news in hindi earthquake news earthquake in assam earthquake
Advertisment