/newsnation/media/media_files/2025/03/05/8cfWJHYGAt5K9A7tyZKq.jpg)
भूकंप के झटकों से दहले पूर्वोत्तर के राज्य Photograph: (Social Media)
Earthquake Today: असम, मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि भूकंप के ये झटके बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई. हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप के ये झटके मणिपुर, असम और नागालैंड में महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप का केंद्र मणिपुर की राजधानी इंफाल से 10 किलोमीटर दूर बताया गया.
पिछले महीने दिल्ली-एनसीआर में भी आया था भूकंप
बता दें कि हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पिछले महीने ही राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप आया था. हालांकि इस भूकंप की तीव्रता काफी कम थी. जिससे जान या माल का नुकसान नहीं हुआ. दरअसल, 17 फरवरी की सुबह 5.36 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई. लेकिन इस भूकंप का असर 7-8 तीव्रता जैसे भूकंप जैसा महसूस किया गया.
EQ of M: 4.1, On: 05/03/2025 12:20:43 IST, Lat: 24.70 N, Long: 94.34 E, Depth: 66 Km, Location: Kamjong, Manipur.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 5, 2025
Our Website and App are down due to maintenance. We will be back soon, please bear with us. @DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/4ON6OrTmk7
28 फरवरी को हिली थी असम की धरती
इसके बाद 28 फरवरी को भी असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 5.0 दर्ज की गई थी. इस भूकंप का केंद्र मोरीगांव में जमीन के भीतर 16 किलोमीटर गहराई में था.
इस साल इन इलाकों में आ चुका है भूकंप
बता दें कि हर साल दुनियाभर में सैकड़ों भूकंप आते हैं. इस साल की शुरुआत में तिब्बत में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. दरअसल, इसी 7 जनवरी की सुबह करीब 9.05 बजे चीन के कब्जे वाले तिब्बत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 दर्ज की गई थी. इस भूकंप का असर नेपाल से लेकर भारत तक महसूस किया गया था. भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही मची थी और 100 से ज्यादा लोगों की जान भी गई थी. इस भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से करीब 91 किमी दूर था.