Earthquake Today: असम, मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.6 की तीव्रता से कांपी धरती

Earthquake Today: असम-मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अभी तक इस भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है.

Earthquake Today: असम-मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अभी तक इस भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Earthquake in North East

भूकंप के झटकों से दहले पूर्वोत्तर के राज्य Photograph: (Social Media)

Earthquake Today: असम, मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि भूकंप के ये झटके बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आसपास महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई. हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप के ये झटके मणिपुर, असम और नागालैंड में महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप का केंद्र  मणिपुर की राजधानी इंफाल से 10 किलोमीटर दूर बताया गया.

Advertisment

पिछले महीने दिल्ली-एनसीआर में भी आया था भूकंप

बता दें कि हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पिछले महीने ही राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप आया था. हालांकि इस भूकंप की तीव्रता काफी कम थी. जिससे जान या माल का नुकसान नहीं हुआ. दरअसल, 17 फरवरी की सुबह 5.36 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई. लेकिन इस भूकंप का असर 7-8 तीव्रता जैसे भूकंप जैसा महसूस किया गया. 

28 फरवरी को हिली थी असम की धरती

इसके बाद 28 फरवरी को भी असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 5.0 दर्ज की गई थी. इस भूकंप का केंद्र मोरीगांव में जमीन के भीतर 16  किलोमीटर गहराई में था.

इस साल इन इलाकों में आ चुका है भूकंप

बता दें कि हर साल दुनियाभर में सैकड़ों भूकंप आते हैं. इस साल की शुरुआत में तिब्बत में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. दरअसल, इसी 7 जनवरी की सुबह करीब 9.05 बजे चीन के कब्जे वाले तिब्बत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 दर्ज की गई थी. इस भूकंप का असर नेपाल से लेकर भारत तक महसूस किया गया था. भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही मची थी और 100 से ज्यादा लोगों की जान भी गई थी. इस भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से करीब 91 किमी दूर था.

earthquake today manipur earthquake Today Manipur Earthquake North East Earthquake Assan Earthquake
      
Advertisment