/newsnation/media/media_files/2025/04/21/L8fBFGCQnAoTT4VMmB9a.jpg)
भारत समेत पांच देशों में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (Freepic)
Earthquake Today: भारत समेत दुनिया के पांच देशों में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में दहशत फैल गई. हाल के दिनों में दुनियाभर के कई देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इनमें सबसे विनाशकारी भूकंप पिछले महीने की 28 तारीख को म्यांमार में आया था. 7.7 तीव्रता के इस भूकंप ने म्यांमार के अलावा थाईलैंड में भी भारी तबाही मचाई थी. जिसमें करीब दो हजार लोगों की जान गई थी. जबकि कई इमारतें ढह गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.
रात एक बजे से सुबह 6 बजे तक महसूस किए गए झटके
सोमवार (21 अप्रैल) तड़के एक बजे से सुबह 6 बजे तक भारत समेत पांच देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. गहरी नींद में सो रहे लोगों ने कहीं हल्के तो कहीं तेज झटके महसूस किए. सोमवार तड़के भारत, तिब्बत, म्यांमार, ताजिकिस्तान और इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 से 5 के बीच दर्ज की गई. हालांकि, इन भूकंप के अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (NCS) ने पांच देशों में आए भूकंप की पुष्टि की है.
EQ of M: 3.2, On: 21/04/2025 04:46:25 IST, Lat: 26.55 N, Long: 92.65 E, Depth: 13 Km, Location: Sonitpur, Assam.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 20, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/FgXpdgyO1F
असम में सुबह पौने पांच बजे आया भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, पूर्वोत्तर के राज्य असम में सुबह 4.46 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप सोनितपुर में आया. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 13 किमी की गहराई में था. वहीं इंडोनेशिया के सेरम द्वीप पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 दर्ज की गई. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) के मुताबिक, ये भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया.
A magnitude 5.5 earthquake took place in the Ceram Sea, Indonesia at 18:19 UTC (7 minutes ago). The depth was 10km and was reported by GFZ. #earthquake#earthquakes#Gempa#Indonesiapic.twitter.com/qC6XrTn1xA
— Earthquake Alerts (@QuakeAlerts) April 20, 2025
किस देश में कितनी थी भूकंप की तीव्रता
वहीं पड़ोसी देश तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 दर्ज की गई. ये भूकंप सोमवार सुबह 5.33 बजे आया. इस भूकंप का केंद्र तिब्बत में धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था. वहीं म्यांमार में भी भूकंप के ताजा झटके महसूस किए गए. ये भूकंप सोमवार तड़के 2.47 बजे आया. जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गई.
EQ of M: 4.1, On: 21/04/2025 05:33:28 IST, Lat: 29.12 N, Long: 86.97 E, Depth: 10 Km, Location: Tibet.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 21, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/PrvIp6fvVN
वहीं ताजिकिस्तान में भी लगातार भूंकप के झटके महसूस किए गए जा रहे हैं. पिछले 5 दिन में यहां कई बार भूकंप आया है. बीती रात भी ताजिकिस्तान में एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका 1.50 बजे आया उसके बाद 2.04 बजे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर क्रमशः 4.2 और 4.0 दर्ज की गई.