Meghalaya Earthquake: भारत के पूर्वी राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप शुक्रवार को मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स में आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है. भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई पर था.
दोपहर 1.03 बजे आया भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप दोपहर 1.03 बजे आया है. जिस क्षेत्र पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, वहां रहने वाले लोग सहमे हुए हैं. गनीमत है कि किसी भी इमारतों या फिर बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. कोई भी व्यक्ति इसमें घायल नहीं हुआ है.