/newsnation/media/media_files/2025/10/02/dussehra-2025-2-2025-10-02-12-58-38.jpg)
देशभर में मनाया जा रहा विजयादशमी का त्योहार Photograph: (Social Media)
Dussehra 2025 Live Update: देशभर में विजयादशमी यानी दशहरा का त्योहार उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है. ये पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसके साथ ही धर्म, सकारात्मक ऊर्जा और पारिवारिक समृद्धि का संदेश मिलता है. विजयादशमी के अवसर पर देशभर में जगह-जगह रावण के पुतलों का दहन किया जाता है. इस बार रावण दहन का मुहूर्त शाम 6:05 बजे का है. इसके बाद देश के अलग-अलग इलाकों में रावण दहन शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विजयादशमी के अवसर पर पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज क्षेत्र में आयोजन रावण दहन समारोह में शामिल होंगे.
- Oct 02, 2025 14:41 IST
दिल्ली की श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ में शामिल होंगे पीएम मोदी, 72 फीट ऊंचे रावम का किया जाएगा दहन
Dussehra 2025 Live: देशभर में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान के कोटा में विश्व के सबसे ऊंचे 221 फीट के रावण का दहन किया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ में शामिल होंगे. जहां 72 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर 20 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
- Oct 02, 2025 14:06 IST
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विजयादशमी के अवसर पर जैसलमेर में की शस्त्र पूजा
Dussehra 2025 Live:विजयादशमी के अवसर पर राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 1055वीं आर्टिलरी रेजिमेंट ने शस्त्र पूजा की. यह वही आर्टिलरी बटालियन है जिसने मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था.
#WATCH | Jaisalmer, Rajasthan: 1055 Artillery Regiment of the Border Security Force (BSF), perform Shashtra Puja on the occasion of Vijayadashami
— ANI (@ANI) October 2, 2025
This is the same artillery battalion that taught the enemy a decisive lesson during Operation Sindoor in May. pic.twitter.com/gstHCvVe44 - Oct 02, 2025 14:04 IST
विजयादशमी के अवसर पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
Dussehra 2025 Live: देशभर में आज विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर परउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath offers prayers at Goraknath Temple on the occasion of #Vijayadashami2025pic.twitter.com/CUOoJimdte
— ANI (@ANI) October 2, 2025 - Oct 02, 2025 13:48 IST
बंगाल में मनाया सिंदूर खेला के रूप में मनाई जा रही विजयादशमी
Dussehra 2025 Live: पश्चिम बंगाल में विजयादशमी का त्योहार सिंदूर खेला के रूप में मनाया जा रहा है. कोलकाता के मुदियाली क्लब में भी 'सिंदूर खेला' मनाया गया. जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. इसी के साथ दुर्गा पूजा उत्सव का भी समापन हो जाएगा.
https://x.com/ANI/status/1973651062876938456
- Oct 02, 2025 13:45 IST
देशभर में मनाया जा रहा विजयादशमी का पर्व, दिल्ली में महिलाओं ने खेला सिंदूर
Dussehra 2025 Live: देशभर में आज विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली में विजयादशमी के अवसर पर महिलाओं ने 'सिंदूर खेला' में भाग लेती हैं और एक-दूसरे को सिंदूर लगाती नजर आईं. बता दें कि आज ही दुर्गा पूजा उत्सव का भी समापन हो रहा है.
#WATCH | Delhi | Women participate in 'Sindoor Khela' and smear each other with vermillion on the occassion of Vijayadashami. Today marks the end of Durga Puja celebrations. pic.twitter.com/igUBm2AZmt
— ANI (@ANI) October 2, 2025 - Oct 02, 2025 13:38 IST
जामनगर में राजपूत समुदाय ने पारंपरिक तरीके से मनाया दशहरा
Dussehara Celebration Live: देशभर में आज विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर गुजरात के जामनगर में भी कार्यक्रम हो रहे हैं. जामनगर में राजपूत समुदाय ने पारंपरिक तरीके से दशहरा मनाया, जिसमें बीजेपी विधायक रीवाबा रविंद्रसिंह जडेजा सहित कई समुदाय के नेता और सदस्य शामिल हुए.
#WATCH | Jamnagar, Gujarat: BJP MLA Rivaba Ravindrasinh Jadeja says, "Through various organisations in the Jamnagar district and the Rajput Yuva Sangh, the festival of Dussehra, a special tradition in Indian culture and the Kshatriya community, was celebrated today, after nine… https://t.co/J3dHsZHCqkpic.twitter.com/ntGiYyktTC
— ANI (@ANI) October 2, 2025