/newsnation/media/media_files/2026/01/03/sri-govindaraja-swamy-temple-2026-01-03-18-07-28.jpg)
Sri Govindaraja Swamy temple
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां स्थित गोविंदराजस्वामी मंदिर के ऊपर शुक्रवार देर रात को एक व्यक्ति चढ़ गया. मंदिर के शिखर पर चढ़कर उसने जमकर हंगामा किया. व्यक्ति ने कहा कि उसे एक क्वार्टर शराब चाहिए, उसके बाद ही वह नीचे उतरेगा.
तेलंगाना का रहने वाला है आरोपी व्यक्ति
पुलिस ने बताया कि हमने उसे काफी तरह से समझाया लेकिन वह समझने को राजी नहीं हुआ. उसे कुछ हो भी सकता था, जिस वजह से उसे नीचे उतारना आवश्यक था, जिस वजह से हमें उसे शराब देनी आवश्यक थी. वह जैसे ही नीचे उतरा, हम उसे लेकर तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन गए. पुलिस का कहना है कि उस व्यक्ति की पहचान हो गई है. उसका नाम कुट्टाडी तिरुपित है. वह तेलंगाना के निजामाबाद जिले का रहने वाला है. सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर उसने मंदिर में प्रवेश किया था.
इस प्रकार से मंदिर में घुसा आरोपी
पुलिस का कहना है कि जब मंदिर में दर्शन खत्म हुए, तभी सिक्योरिटी गार्ड्स को चकमा कर कुट्टाडी मंदिर परिसर में घुस गया. वह मंदिर की दीवार पर चढ़ गया और उसने गोपुरम के ऊपर रखा कलश चुराने की कोशिश भी की. जैसे ही वह व्यक्ति मंदिर के ऊपर चढ़ा तो तुरंत ही मौके पर पुलिस, मंदिर के सुरक्षाकर्मी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. उसे नीचे उतारने में करीब तीन घंटे से अधिक का वक्त लग गया.
मीडिया से बोला- मुझे तो बस 90ml चाहिए थी
कुट्टाडी को जब शराब देकर नीचे उतारा गया तो मीडिया ने उससे बात की. मीडिया ने पूछा कि क्या ये बात सच है कि उसने शराब की पूरी एक बोतल ही मांग ली थी. इस पर कुट्टाडी ने कहा कि नहीं, नहीं उसे तो बस 90ml यानी एक क्वार्टर चाहिए था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही उसे गाड़ी में बिठाया और थाने लेकर चली गई.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us