Advertisment

DRDO ने किया ऐसा परीक्षण, चीन-पाकिस्तान के उड़ गए होश, अब हवा में ही तबाह होंगी दुश्मन की मिसाइलें!

डीआरडीओ ने बुधवार को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उसने एक ऐसा परीक्षण किया, जिससे चीन और पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं. नए परीक्षण के बाद अब दुश्मन की मिसाइलें हवा में ही नष्ट की जा सकेंगी.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
DRDO Interceptor Missile Test

चीन-पाक के होश उड़ा देगा DRDO का परीक्षण

Advertisment

DRDO Interceptor Missile Test: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बुधवार को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उसने एक ऐसा परीक्षण किया, जिससे चीन और पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं. इस परीक्षण के बाद अब दुश्मन की मिसाइलें हवा में ही नष्ट की जा सकेंगी. DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित आईटीआर में ये परीक्षण किया है. उसने दूसरे चरण के बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम का फ्लाइट-टेस्ट सफलतापूर्वक किया.

यह परीक्षण बुधवार दोपहर 4.20 बजे शुरू हुआ. पहले टारगेट पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई, फिर ओडिशा स्थिति एलसी-IV धामरा से इंटरसेप्टर मिसाइल AD-1 लॉन्च की गई, जिसने बंगाल की खाड़ी में पृथ्वी-2 मिलाइल को निशाना बनाया. इस परीक्षण के बाद देश की सैन्य ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा.

DRDO ने एक्स पर शेयर की जानकारी

डीआरडीओ ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इसको लेकर जानकारी साझा की. डीआरडीओ ने अपने पोस्ट में लिखा, 'दूसरे चरण के बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक फ्लाइट टेस्ट किया गया, जिसने परीक्षणों के सभी उद्धेश्यों को पूरा किया. इससे एलआर सेंसर्स, लॉ लेटेंसी कम्युनिकेशन सिस्टम & एडवांस इंटरसेप्टर मिसाइलों से युक्त इस युद्ध प्रणाली को मान्यता मिली.' 

यहां देखें- इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी डीआरडीओ को बधाई

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बढ़ाई दी. रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, 'आज, 24 जुलाई 2024 को @DRDO_India ने Phase-II बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया. इसके लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को बधाई दी है और कहा है कि इस परीक्षण ने एक बार फिर हमारी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा क्षमता का प्रदर्शन किया है.'


क्या होती हैं इंटरसेप्टर मिसाइल

AD-1 इंटरसेप्टर मिसाइल टू-स्टेज, सॉलिड प्रोपेलेंट मिसाइल है, जिसका इस्तेमाल एक्सो-वायुमंडलीय और एंडो-वायुमंडलीय में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को तबाह करने में किया जा सकता है. यह भारत फेस-II बैलिस्टिक मिसाइस डिफेंस (BMD) प्रोग्राम का हिस्सा है, इसमें एडवांस स्वदेशी मिसाइल कंट्रोल सिस्टम है. इस मिसाइल का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अब पाकिस्तान या चीन की तरफ से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में नष्ट किया जा सकेगा. इंटरसेप्टर मिसाइल के AD-1 और AD-2 दो वैरिएंटस् हैं

DRDO
Advertisment
Advertisment
Advertisment