/newsnation/media/media_files/2025/11/13/delhi-blast-news-2025-11-13-22-38-05.jpg)
दिल्ली ब्लास्ट Photograph: (X)
दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद में मिले विस्फोटक मामले की जांच कर रही एजेंसियों को बड़ा सुराग मिला है. जांच में पता चला है कि डॉ. शाहीन सईद की बातचीत अफिरा बीबी नाम की महिला से होती थी, जो जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड उमर फारूक की पत्नी है.
सादिया अजहर के साथ काम करती थी शाहीन
उमर फारूक, जैश सरगना मसूद अजहर का भतीजा था और 2019 में पुलवामा हमले के बाद हुए एक एनकाउंटर में मारा गया था. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी अफिरा बीबी अब जैश की नई महिला विंग “जमात-उल-मोमिनात” की प्रमुख चेहरों में से एक है. कुछ हफ्ते पहले ही वह संगठन की सलाहकार समिति “शूरा” में शामिल हुई थी और वहां वह मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के साथ काम कर रही थी. सूत्रों का कहना है कि दोनों का डॉक्टर शाहीन सईद से सीधा संपर्क था.
भर्ती का जीमा सौंपा गया
फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में सीनियर डॉक्टर के रूप में काम कर रहीं शाहीन सईद को तब गिरफ्तार किया गया जब उनकी कार से एके-47 रायफल और गोला-बारूद बरामद हुआ. जांच एजेंसियों का दावा है कि शाहीन को भारत में जमात-उल-मोमिनात का नेटवर्क खड़ा करने और कट्टरपंथी महिलाओं की भर्ती का जिम्मा सौंपा गया था. शाहीन लखनऊ की रहने वाली हैं और उसने कई मेडिकल कॉलेजों में काम किया था. 2012 से 2013 के बीच वह कानपुर के एक मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी विभाग की प्रमुख थीं. पासपोर्ट रिकॉर्ड से पता चला है कि वह 2016 से 2018 तक यूएई में रहीं.
हर वक्त हो जाती थी गायब
उसके सहकर्मियों के अनुसार, शाहीन अक्सर बिना बताए कॉलेज से अनुपस्थित रहती थीं और उसके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज हुई थीं. वे यूनिवर्सिटी की कोर कमेटी सदस्य भी थीं. अब जांच एजेंसियों ने यूनिवर्सिटी से उनकी अटेंडेंस डिटेल्स मांगी हैं ताकि पता लगाया जा सके कि वह कब-कब कैंपस में मौजूद थीं.
यूरोप में चाहती थी बचना
शाहीन की शादी डॉ. हयात ज़फर से हुई थी, लेकिन 2012 में दोनों अलग हो गए. उसके दो बच्चे पिता के पास रहते हैं. डॉ. ज़फर ने कहा कि “शाहीन कभी धार्मिक नहीं थीं, बल्कि काफी उदार सोच रखती थीं. वे ऑस्ट्रेलिया या यूरोप में बसना चाहती थीं, लेकिन मतभेदों के कारण हम अलग हो गए.” फिलहाल शाहीन सईद और डॉक्टर मुजम्मिल शकील हिरासत में हैं, जबकि डॉ. उमर उ नबी वही संदिग्ध हैं जिन्होंने कथित तौर पर दिल्ली रेड फोर्ट के पास कार ब्लास्ट किया था, जिसमें 13 लोगों की मौत और 20 घायल हुए.
ये भी पढ़ें- अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जावेद सिद्दिकी पर एजेंसियों की नजर, ईडी ने शुरू की अलग जांच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us