डोनाल्ड ट्रंप की बीवी ने पुतिन को लिखा लेटर, चिट्ठी में लिख भेजी ये सब बातें

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच अमेरिका के अलास्का में बैठक हुई. इस बैठक में यूक्रेन-रूस वॉर को रोकने को लेकर दोनों नेताओं में बातचीत हुई.

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच अमेरिका के अलास्का में बैठक हुई. इस बैठक में यूक्रेन-रूस वॉर को रोकने को लेकर दोनों नेताओं में बातचीत हुई.

author-image
Mohit Sharma
New Update

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को एक ऐसी चिट्ठी लिखी है, जिसके बारे में सुन हर कोई अब हैरान है. अब यह खबर काफी तेजी से फैल भी रही है.  दरअसल, रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन की अलास्का यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें एक चिट्ठी सौंपी थी. ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की लिखी यह चिट्ठी अब सामने आई है. मेलानिया ने चिट्ठी में यूक्रेन और रूस के बच्चों के हालात का जिक्र किया है. साथ ही पुतिन से सरकार और विचारधारा से ऊपर उठकर बच्चों की मासूमियत के बारे में सोचने की अपील की है.

चिट्ठी में जंग को लेकर कोई चर्चा नहीं की

Advertisment

मेलानिया ने चिट्ठी में जंग को लेकर कोई चर्चा नहीं की. लेकिन पुतिन से कहा कि वह चाहे तो संघर्ष में फंसे बच्चों की खोई हंसी लौटा सकते हैं. मेलानिया ट्रंप ने लिखा कि इन बच्चों की मासूमियत की रक्षा करके आप सिर्फ रूस ही नहीं मानवता की भी सेवा करेंगे. आप एक कलम के इशारे से इन बच्चों की मदद कर सकते हैं. मेलानिया अपनी चिट्ठी में लिखती हैं कि प्रिय राष्ट्रपति पुतिन हर बच्चे के दिल में एक जैसे शांत सपने होते हैं. चाहे वह किसी देश के देहाती इलाके में या किसी शानदार शहर के केंद्र में पैदा हुआ हो. वे प्यार, संभावना और खतरों से सुरक्षा के सपने देखते हैं. माता-पिता होने के नाते अगली पीढ़ी की आशा को पोषित करना हमारा कर्तव्य है. नेताओं के रूप में अपने बच्चों का पालन पोषण करने की जिम्मेदारी कुछ लोगों के आराम से कहीं आगे तक फैली हुई है.

लेटर में लिख भेजी ये बात

हमें सभी के लिए गरिमापूर्ण दुनिया बनाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि हर आत्मा शांति के साथ जाग सके और उसका भविष्य स्वयं पूरी तरह से सुरक्षित रहे. मिस्टर पुतिन मुझे यकीन है कि आप भी इस बात से सहमत होंगे कि हर पीढ़ी के वंशज अपने जीवन की शुरुआत एक पवित्रता के साथ करते हैं. एक मासूमियत जो भूगोल, सरकार और विचारधारा से ऊपर होती है. फिर भी आज की दुनिया में कुछ बच्चे अपने आसपास के अंधेरे से अछूते एक शांत हंसी को अपने साथ रखने के लिए मजबूर हैं. मिस्टर पुतिन आप अकेले ही उनकी मधुर हंसी को बहाल कर सकते हैं. इन बच्चों की मासूमियत की रक्षा करके आप सिर्फ रूस की ही नहीं बल्कि पूरी मानवता की सेवा करेंगे. ऐसा साहसिक विचार सभी भेदभावों से परे है. आप कलम के एक झटके से इस विज़न को साकार कर सकते हैं.

Latter
Latter Photograph: (Social Media)

सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी

बता दें कि इस लेटर की एक कॉपी सबसे पहले न्यूज़ नेशन को मिली थी, जिसके बाद अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने भी सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट कर दिया. गौरतलब है कि जंग शुरू होने के बाद रूस यूक्रेनी बच्चों को उनके देश से बाहर ले जा रहा है ताकि उन्हें रूसी नागरिक के तौर पर पाला जा सके. एसोसिएटेड प्रेस ने 2022 में यूक्रेनी बच्चों के अपहरण के मामले का खुलासा किया था. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिमिनल ने पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. ICC का आरोप है कि यूक्रेन से बच्चों के अपहरण के लिए पुतिन व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार है.

melania trump US First Lady Melania Trump Trump-Putin Meet Trump-Putin talks
Advertisment