/newsnation/media/media_files/2026/01/23/pm-modi-in-tamil-nadu-2026-01-23-17-26-43.jpg)
PM Modi In Tamil Nadu: केरल में कार्यक्रमों को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे, जहां उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले NDA की पहली बड़ी राजनीतिक रैली को संबोधित किया. मदुरंथकम में आयोजित इस जनसभा को आगामी चुनावों का शंखनाद माना जा रहा है. मंच से प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि तमिलनाडु में DMK सरकार के जाने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और राज्य में बदलाव का माहौल बन चुका है.
DMK पर सीधा हमला: ‘CMC सरकार’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में DMK सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसे ‘CMC सरकार’ करार दिया. उन्होंने कहा कि अब CMC का मतलब है- भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध. पीएम मोदी ने दावा किया कि राज्य की जनता अब इस शासन से तंग आ चुकी है और तमिलनाडु को इस व्यवस्था से मुक्त करने का मन बना चुकी है.
The enthusiasm at Madhuranthakam reflects a clear mood. Tamil Nadu wants freedom from DMK’s misgovernance. The NDA is the people’s preferred choice. https://t.co/8gUpScYWMk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2026
लोकतंत्र और जवाबदेही से दूर सरकार
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि DMK सरकार का लोकतंत्र और जवाबदेही से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की नहीं, बल्कि एक परिवार की सेवा में लगी हुई है. राज्य में सत्ता का इस्तेमाल निजी हितों के लिए किया जा रहा है, जिससे आम लोगों का भरोसा टूट रहा है.
परिवारवाद पर तीखी टिप्पणी
प्रधानमंत्री ने परिवारवाद के मुद्दे पर भी DMK को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में आगे बढ़ने के लिए तीन-चार ही रास्ते हैं. वंशवाद, भ्रष्टाचार, महिलाओं का अपमान या फिर तमिल संस्कृति और परंपराओं का अपमान. पीएम मोदी ने कहा कि यह सोच तमिलनाडु की गौरवशाली परंपरा और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ है.
NDA सरकार के विकास कार्यों का दावा
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की NDA सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र ने अभूतपूर्व सहयोग दिया है. उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस और DMK दोनों केंद्र में सत्ता में थीं, तब भी राज्य को उतना फंड नहीं मिला, जितना मौजूदा NDA सरकार ने दिया है. उनके मुताबिक, केंद्र ने पिछली सरकारों की तुलना में तीन गुना अधिक संसाधन तमिलनाडु को आवंटित किए हैं.
सामाजिक न्याय के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि DMK सरकार ने SC/ST और अन्य पिछड़े वर्गों की भलाई के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि जिन वर्गों के सशक्तिकरण की बात की जाती है, उन्हें वास्तविक लाभ नहीं मिल पाया.
चुनावी संदेश साफ
मदुरंथकम की रैली में पीएम मोदी का संदेश स्पष्ट था-तमिलनाडु में सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है. NDA इस चुनाव को विकास, सुशासन और जवाबदेही बनाम भ्रष्टाचार और परिवारवाद की लड़ाई के रूप में लड़ने जा रही है. प्रधानमंत्री के इस आक्रामक भाषण से साफ है कि आने वाले महीनों में तमिलनाडु की राजनीति और भी ज्यादा गरमाने वाली है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us