/newsnation/media/media_files/2025/09/12/disha-2025-09-12-21-43-55.jpg)
Disha Patani Photograph: (ani)
Disha Patani Bareilly Home Firing: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग हुई है. इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गिरोह ने ली है. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक वायरल पोस्ट में आरोप लगाते हुए लिखा गया कि ये फायरिंग संत प्रेमानंद महाराज के प्रति “अनादर” के जवाब में किया गया. पोस्ट में लिखा है, मैं वीरेंद्र चरण, महेंद्र सरन (डेलाना). भाइयों, आज खुशबू पटानी, दिशा पटानी के घर (विला नंबर 40, सिविल लाइंस, बरेली, उत्तर प्रदेश) पर जो फायरिंग हुई, वो हमने करवाई है.
धर्म का अनादर किया गया
उन्होंने कहा, हमारे पूज्य संतों (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया है. उन्होंने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास किया है. हमारे देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये तो बस एक ट्रेलर की तरह है. अगली बार अगर उन्होंने या किसी और ने हमारे धर्म का अनादर किया तो घर में कोई भी ज़िंदा नहीं बचने वाला. यह संदेश सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि फ़िल्म जगत के सभी कलाकारों और उनसे जुड़े लोगों के लिए होगा.
परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए
पोस्ट में लिखा गया कि भविष्य में हमारे धर्म और संतों के खिलाफ ऐसा अपमानजनक कृत्य जो भी करेगा, उसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. अपने धर्म की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. हम कभी पीछे नहीं हटेंगे. हमारे लिए हमारा धर्म और समाज एक हैं. इनकी रक्षा हमारा पहला कर्तव्य है.