Dimple Yadav and Maulana Sajid Rashidi: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी मामले में मौलाना साजिस रशीदी को कुछ युवकों ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद इस मामले पर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दरअसल मौलाना रशीदी के बयान को लेकर न सिर्फ मुस्लिम समाज बल्कि मुस्लिम महिलाओं ने भी आपत्ति जताई है. यही नहीं डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में मौलाना रशीदी के पोस्टर भी लगे हैं. यहीं नहीं इस मामले में कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ चुकी हैं.
खुद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी कहा है कि हम हिंसा के साथ नहीं हैं. लेकिन इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी नहीं दी जानी चाहिए. वहीं मौलाना को थप्पड़ मारने को लेकर भी कुछ युवकों ने दावा किया है. उन्होंने इसको लेकर बयान भी दिया है. उनका कहना है कि मौलाना के इस तरह अभद्र और आपत्तिजनक बयान के चलते उन्होंने ये कदम उठाया है.
इस बीच मौलाना साजिस रशीदी को थप्पड़ पड़ने के बाद मुस्लिम समुदाय ने उन्हें क्या सलाह दी है, आइए इस वीडियो रिपोर्ट में देखते हैं?
यह भी पढ़ें - Maulana Sajid Rashidi Slapped: मौलाना रशीदी को थप्पड़ जड़ने का दावा करने वालों के सामने आए बयान, वीडियो में देखिए क्या कुछ कहा
यह भी पढ़ें - Dimple Yadav Controversy: मौलाना साजिद रशीदी को क्यों और कब मारा गया थप्पड़, देखें ये वीडियो रिपोर्ट