Dimple Yadav and Maulana Sajid Rashidi : मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ में लगे पोस्टर

भारतीय जनता पार्टी अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से सवाल पूछ रही है कि आखिर महिला अस्मिता और महिला सम्मान के ऊपर वो चुप क्यों हैं? जबकि पूरा मामला उनकी पत्नी से जुड़ा हुआ है.

भारतीय जनता पार्टी अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से सवाल पूछ रही है कि आखिर महिला अस्मिता और महिला सम्मान के ऊपर वो चुप क्यों हैं? जबकि पूरा मामला उनकी पत्नी से जुड़ा हुआ है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Dimple Yadav and Maulana Sajid Rashidi: लखनऊ में साजिद रशीदी का विरोध तेज हुआ है. डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. साजिद रशीदी के खिलाफ लखनऊ में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. साजिद रशीदी की गिरफ्तारी की मांग भी तेज हो गई है. तो लखनऊ से अविनाश सिंह की एक रिपोर्ट दिखाते हैं. मौलाना साजिद रशीदी के द्वारा मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर दिए बयान का जो पूरा मामला है वह लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस पर जमकर सियासत भी हो रही है. देखा जाए तो पहले साजिद रशीदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुकदमा दर्ज कराया.

Advertisment

उसके बाद सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा साजिद रशीदी पर थप्पड़ों की बरसात की गई और अब लखनऊ में एक पोस्टर लगाया गया और उस पोस्टर में लिखा गया कि साजिद रशीदी और उसके आकाओं की एक ही दवाई जूता चप्पल और कुटाई. यह पोस्टर लखनऊ के 1090 चौराहे पर लगाया गया. हालांकि जब प्रशासन की नजर उस पोस्टर पर पड़ी तो उस पोस्टर को वहां से तुरंत हटा लिया गया. यह पोस्टर जो समाजवादी पार्टी की छात्र विंग है समाजवादी छात्र सभा उसके द्वारा लगाया गया था. हालांकि उस पोस्टर को अब वहां से हटा लिया गया. लेकिन देखा जाए तो यह जो पूरा मामला है लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से सवाल पूछ रही है कि आखिर महिला अस्मिता और महिला सम्मान के ऊपर वो चुप क्यों हैं? जबकि पूरा मामला उनकी पत्नी से जुड़ा हुआ है.

Sajid Rashidi Maulana Sajid Rashidi Sajid Rashidi Slap Sajid Rashidi Slap Video Dimple Yadav and Maulana Sajid Rashidi
      
Advertisment