Dimple Yadav and Maulana Sajid Rashidi : मौलाना फिरंगी महली ने की मौलाना रशीदी के बयान की निंदा

मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि जितने भी "आलिम-ए-दीन" हैं जो मजहबी शख्सियात हैं उन सबकी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि बोलने से पहले या कोई भी स्टेटमेंट देने से पहले कई बार सोचें.

author-image
Mohit Sharma
New Update

मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि जितने भी "आलिम-ए-दीन" हैं जो मजहबी शख्सियात हैं उन सबकी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि बोलने से पहले या कोई भी स्टेटमेंट देने से पहले कई बार सोचें.

Dimple Yadav and Maulana Sajid Rashidi : लखनऊ के शाही इमाम खालिद रशीद फरंगी ने मौलाना साजिद रसीदी के डिंपल यादव पर दिए बयान को लेकर कहा कि मजहब इस्लाम में खवातीन और औरतों को की बहुत इज्जत करने का हुक्म दिया गया है. और लिहाजा किसी को भी यह हक नहीं पहुंचता कि किसी भी खातून के खिलाफ, किसी भी लेडी के खिलाफ इस किस्म के बेहूदा अल्फाज़ का इस्तेमाल करें. और जितने भी खासकर "आलिम-ए-दीन" हैं जो मजहबी शख्सियात हैं हम सबकी तो और यह जिम्मेदारी बन जाती है कि बोलने से पहले या कोई भी स्टेटमेंट देने से पहले कई बार इस बात को इस बात पर गौर करें कि इसका कितना पॉजिटिव और कितना या कितना नेगेटिव असर मुआशरे पर सोसाइटी पर होगा जोकि उलमा दीन को आवाम फॉलो करती है.

Advertisment

इस वजह से हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोई भी ऐसी बयानबाजी ना करें, जिसका कि गलत तासुर लोगों पर कायम हो. उन्होंने कहा कि मेरा इस सिलसिले में यही कहना है कि लोगों ने इस बयान की काफी मजम्मत की है और इस कंट्रोवर्सी को यहीं पर खत्म हो जाना चाहिए और इससे सभी को यह सबक मिला होगा कि कोई भी ऐसी बयानबाजी ना करें, जिससे किसी के भी इमेज पर नेगेटिव असर पड़े. 

Sajid Rashidi Slap Video Sajid Rashidi Slap Sajid Rashidi Maulana Sajid Rashidi Dimple Yadav and Maulana Sajid Rashidi Maulana Farangi Mahali
Advertisment