डायमंड किंग ने PM Modi को दिया करोड़ों का मैप, दुन‍िया में हीरे से बना भारत का पहला नक्‍शा

बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद गोव‍िंद भाई ढोलक‍िया ने पीएम मोदी को भेंट क‍िया है ज‍िसकी कीमत करोडों में बताई जा रही है. इस मैप को बनाने में दो हीरे तो टूट ही गए. तीसरे प्रयास में यह हीरे का मैप बना था. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
diamond map

डायमंड किंग ने PM Modi को दिया करोड़ों का मैप, दुन‍िया में हीरे से बना पहला नक्‍शा है भारत

Diamond king priceless gift pm modi: पीएम मोदी को वैसे तो सारी दुन‍िया से ग‍िफ्ट म‍िलते हैं और उनकी काफी कीमत भी होती है लेक‍िन इस बार उन्‍हें जो ग‍िफ्ट म‍िला है, वह यून‍िक और अमूल्‍य है. उन्‍हें हीरे से बनाया गया भारत का मैप उपहार में म‍िला जो दुन‍िया में पहला ऐसा भारत का मैप है जो हीरे का बना है. 

Advertisment

इस मैप को बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद गोव‍िंद भाई ढोलक‍िया ने पीएम मोदी को भेंट क‍िया है ज‍िसकी कीमत करोडों में बताई जा रही है. इस मैप को बनाने में दो हीरे तो टूट ही गए. तीसरे प्रयास में यह हीरे का मैप बना था. 

 

हीरे से बना भारत का मैप द‍िया

इस बारे में न्‍यूज नेशन के र‍िपोर्टर ने गोव‍िंद भाई ढोलक‍िया से खास बातचीत की. ढोलक‍िया ने बताया,'हम पीएम मोदी को ऐसी चीज भेंट करना चाहते थे जो बहुत ही यून‍िक और स्‍पेशल हो. पीएम मोदी हमारे देश के रत्‍न हैं तो हम उन्‍हें रत्‍न ही भेंट करना चाहते थे लेक‍िन कौन सा , इस बारे में हमने काफी द‍िनों तक सोचा और प्लान‍िंग की. फ‍िर हमारे द‍िमाग में आया क‍ि क्‍योंक‍ि हीरे से बना भारत का मैप द‍िया जाए लेक‍िन यह हमें भी नहीं पता था क‍ि हम ऐसा कर पाएंगे या नहीं? फिर भी हमने प्रयास क‍िया और इस काम में लग गए.'

पहला ऐसा मैप है जो हीरे पर बना

ढोलक‍िया ने आगे बताया,'इस मैप को बनाने में हमारे 40 लाख के दो हीरे पहले ही टूट गए लेक‍िन हमने ह‍िम्‍मत नहीं हारी और तीसरी बार कोश‍िश की. तीसरी बार की कोश‍िश में यह हीरे का यह भारत का मैप बनकर तैयार हुआ ज‍िसे हमने पीएम मोदी को उपहार में द‍िया. यह दुन‍िया में पहला ऐसा मैप है जो हीरे पर बना है. इसमें लेजर टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल कर इसे काटा गया और फ‍िर इसे सावधानी से पॉल‍िश क‍िया गया.' 

latest-news Indian Map INDIA update news News in India pm modi news diamond map news Diamond PM modi
      
Advertisment