/newsnation/media/media_files/2025/11/23/dr-shaheen-delhi-blast-case-2025-11-23-15-08-08.jpg)
Dr shaheen delhi blast case
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद देश की सभी सुरक्षा और जांच एजेंसियों ने मिलकर व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने अब तक देश भर में हजार से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है और सैकड़ों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए मुजम्मिल, डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल इन दिनों पुलिस रिमांड पर हैं, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं.
ब्रेनवॉश करने की मिली थी जिम्मेदारी
जांच से जुड़े सूत्र बताते हैं कि डॉ. शाहीन को उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों को प्रभावित करने और उनका कथित तौर पर ब्रेनवॉश करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. पूछताछ में यह दावा सामने आया है कि शाहीन को इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी गई थी, जिसके तहत उन्हें डॉक्टरों को धीरे-धीरे ऐसे तैयार करना था जैसे कथित तौर पर कश्मीर मॉड्यूल में किया जाता है. बताया जा रहा है कि कानपुर और सहारनपुर के तीन डॉक्टर शाहीन के संपर्क में थे और संगठन से जुड़ने के करीब थे, लेकिन उससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया.
शाहीन को उद्देश्य के लिए ऐसे उकसाया
सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस और एनआईए की जांच में इन डॉक्टरों से भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, मुजम्मिल और डॉ. आदिल ने मिलकर शाहीन को प्रभावित किया था और उसे इस बात की ट्रेनिंग दी थी कि किस तरह कुछ डॉक्टरों को भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाया जा सकता है. बताया जाता है कि शाहीन को इस उद्देश्य के लिए कुछ वीडियो और सामग्री भी उपलब्ध कराई गई थी.
तीन से चार बार डॉक्टरों से कर चुकी है मुलाकात
जांच एजेंसियों का कहना है कि सहारनपुर और कानपुर के तीनों डॉक्टर शाहीन के संपर्क में तो थे, लेकिन उन्हें किसी आतंकी गतिविधि की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी. शाहीन इन डॉक्टरों से तीन से चार बार मिली भी थी, लेकिन इससे पहले कि वह उन्हें किसी बड़े नेटवर्क से जोड़ पाती, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं और जल्द ही और अहम खुलासे सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast मामले में एक और एक्शन, पुलवामा से पकड़ा गया एक और संदिग्ध; हुए ये खुलासे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us