/newsnation/media/media_files/2025/11/13/delhi-red-fort-blast-update-today-2025-11-13-08-05-46.jpg)
Delhi Red Fort Blast
Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर) को हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच ये भी पुष्टि हुई ही कि जिस हुंडई i20 में धमाका हुआ उसे डॉ. उमर ही चला रहा था. धमाके के बाद काल के मलबे से मिला जले हुए शव का डीएनए उमर की मां से मैच कर गया. जिससे पुष्टि हुई है कि धमाके वाली काम में डॉ. उमर ही मौजूद था.
बता दें कि सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किले के बाद एक हुंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हो गए. गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई. इस धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई है. इन धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Delhi Red Fort Blast Live Updates
- Nov 13, 2025 10:34 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: कानपुर में एटीएस के हत्थे चढ़ा एक और डॉक्टर, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है डॉ. मोहम्मद आरिफ
दिल्ली में लाल किले का पास हुए धमाके के बाद देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. इस बीच एटीएस ने कानपुर से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया है. डॉक्टर मोहम्मद आरिफ नाम का ये चिकित्सक जम्मू कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है. उसे डॉक्टर परवेज से मिली जानकारी के बाद एटीएस ने कानपुर से हिरासत में लिया है.
- Nov 13, 2025 10:17 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: फरीदाबाद के खंडावली गांव से पुलिस ने जब्त की इकोस्पोर्ट कार
दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस बीच हरियाणा के फरीदाबाद के खंडावली गांव से पुलिस ने लाल इकोस्पोर्ट कार को जब्त किया है. जिसका नंबर DL10 CK 0458 है. इस कार को दिल्ली विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है.
#WATCH | Faridabad, Haryana | Latest visuals from the Khandawali village, where police seized the red EcoSport DL 10 CK 0458, suspected to be linked to the prime suspect, Dr Umar Un Nabi, in the Delhi blast case. pic.twitter.com/o4YO6Tky6Z
— ANI (@ANI) November 13, 2025 - Nov 13, 2025 10:12 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: धमाके से पहले लाल किले के पास तुर्कमान गेट मस्जिद में दिखा था डॉ. उमर, सीसीटीवी फुटेज से हुई पुष्टि
दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके से पहले आरोपी डॉ. उमर उन नबी लाल किले के पास तुर्कमान गेट मस्जिद में देखा गया था. इस बात की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने एक वायरल सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद की है. डॉ. उमर वहीं शख्स है जो धमाके वाली कार को चला रहा था. जिसके शव के का डीएनए उसके मां के डीएनए से सौ प्रतिशत मैच कर गया है.
Delhi terror blast case | In a viral CCTV footage confirmed by Delhi Police, the accused Dr Umar Un Nabi can be seen at Turkman Gate Mosque near Red Fort. pic.twitter.com/wDFAaySf3D
— ANI (@ANI) November 13, 2025 - Nov 13, 2025 10:08 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली के महिपालपुर इलाके में सुनी गई धमाके की आवाज, सुबह 9.18 बजे मिली दमकल को सूचना
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके के बाद गुरुवार सुबह महिपालपुर इलाके में भी धमाके की आवाज सुनी दी. बताया जा रहा है कि ये धमाका महिपालपुर इलाके में स्थित रेडिसन होटल के पास सुना गया. बताया जा रहा है कि दमकल को गुरुवार सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर धमाके की आवाज सुनने की सूचना मिली. हालांकि अभी तक इस मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
- Nov 13, 2025 09:37 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: जम्मू-कश्मीर में 13 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है और देशभर के अलग-अलग राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसक बीच जम्मू और कश्मीर में 13 स्थानों पर छापेमारी की खबर है. बताया जा रहा है कि काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने गुरुवार सुबह घाटी में 13 जगहों पर छापेमारी की.
#WATCH | Kashmir, J&K | Counter Intelligence Kashmir (CIK) raids were conducted at 13 locations across the valley earlier today. More details are awaited.
— ANI (@ANI) November 13, 2025
(Source: Counter Intelligence Kashmir) pic.twitter.com/mjBxauSqgf - Nov 13, 2025 09:34 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगले आदेश तक किया गया बंद, जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि करीब डेढ़ दर्जन घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है. इस बीच लाल किला मेट्रो स्टेशन को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं इस धमाके के बाद देश के कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
- Nov 13, 2025 09:19 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली की लाजपत राय मार्केट में एक शव का अंग मिला
एफएसएल और दिल्ली पुलिस की एक टीम को विस्फोट स्थल के पास न्यू लाजपत राय मार्केट में एक शव का अंग मिला है. फिलहाल शव के अंग को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है.
#WATCH | Delhi terror blast case | A team of FSL and Delhi Police found a body part in New Lajpat Rai Market, near the blast site. The body part is being taken for forensic examination. pic.twitter.com/NVa4vxxuGz
— ANI (@ANI) November 13, 2025 - Nov 13, 2025 08:58 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली धमाके में एक और खुलासा, डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने जुटाए थे 20 लाख रुपये
दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, लाल किला विस्फोट के आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने मिलकर लगभग 20 लाख रुपये नकद जुटाए. ये रकम उमर को सौंपी गई थी. उसके बाद उन्होंने गुरुग्राम, नूंह और आसपास के इलाकों से IED तैयार करने के लिए 3 लाख रुपये मूल्य का 20 क्विंटल से ज़्यादा NPK उर्वरक भी खरीदा था. सूत्रों के मुताबिक, उमर और डॉ. मुजम्मिल के बीच पैसों का विवाद भी था. उमर ने सिग्नल ऐप पर 2-4 सदस्यों वाला एक ग्रुप बनाया था.
Delhi terror blast case | The Red Fort blast accused Dr Muzammil, Dr Adeel, Umar, and Shaheen jointly raised around Rs 20 lakhs in cash, which was handed over to Umar. They later procured more than 20 quintals of NPK Fertiliser worth Rs 3 lakhs from Gurugram, Nuh and nearby areas…
— ANI (@ANI) November 13, 2025 - Nov 13, 2025 08:25 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: धमाके वाली कार चला रहा था डॉ. उमर
दिल्ली आतंकी विस्फोट में लगातार खुलासे हो रहे हैं. अब डीएनए टेस्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि लाल किले के पास हुए विस्फोट वाली कार में मौजूद व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि डॉ. उमर उन नबी ही था. जो धमाके के वक्त कार को ड्राइव कर रहा था. विस्फोट के बाद, उसका पैर स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंस गया था. उसका डीएनए सैंपल उसकी मां से मिल गया है. दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है.
Delhi terror blast case | A DNA test has confirmed that the man who carried out the blast near Red Fort was Dr Umar Un Nabi. After the blast, his leg was stuck between the steering wheel and accelerator. His DNA sample matched with his mother: Delhi Police pic.twitter.com/yh37EVQ1n4
— ANI (@ANI) November 13, 2025 - Nov 13, 2025 08:22 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कुल 21 जैविक नमूने एफएसएल को भेजे गए हैं.
Delhi terror blast case | The death toll in the case rises to 12. A total of 21 biological samples were sent to FSL: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 13, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us