Delhi Red Fort Blast: हो गई Dr. Umar Nabi की Suicide Attack वाली साजिश, देखें

Delhi Red Fort Blast: अफसाना के मुताबिक वह कमरे में गंदगी फैलाए रखता था और सिर्फ रात के अंधेरे में कभी-कभार बाहर निकलता था. इसी कमरे में वह धमाके की पूरी प्लानिंग तैयार करता रहा.

Delhi Red Fort Blast: अफसाना के मुताबिक वह कमरे में गंदगी फैलाए रखता था और सिर्फ रात के अंधेरे में कभी-कभार बाहर निकलता था. इसी कमरे में वह धमाके की पूरी प्लानिंग तैयार करता रहा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dr. Umar Suicide Case

Dr. Umar Suicide Case Photograph: (NN)

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में 10 नवंबर की शाम 6:52 बजे लाल किले के सामने हुए भीषण धमाके की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, सुरक्षा एजेंसियां लगातार नए और चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं. जांच का फोकस इस समय जिस एक नाम पर सबसे ज्यादा है, वह है फिदाई हमलावर डॉक्टर उमर उन नबी, जिसने विस्फोटकों से भरी कार के साथ खुद को उड़ा लिया था.

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक धमाके से पहले उमर ने नूह की हिदायत कॉलोनी में बने एक सेफ हाउस में पूरे 10 दिन बिताए. यह मकान शोएब की साली अफसाना का है. बताया जाता है कि उमर 31 अक्टूबर से यहां छिपा था. इन 10 दिनों में वह कमरे से बाहर तक नहीं निकला, न ही कपड़े बदले और न नहाया. अफसाना के मुताबिक वह कमरे में गंदगी फैलाए रखता था और सिर्फ रात के अंधेरे में कभी-कभार बाहर निकलता था. इसी कमरे में वह धमाके की पूरी प्लानिंग तैयार करता रहा.

सीक्रेट रूट के जरिए दिल्ली दाखिल हुआ था उमर

जांच में यह भी सामने आया कि उमर अरावली की पहाड़ियों से होकर एक सीक्रेट रूट के जरिए दिल्ली में दाखिल हुआ. सुरक्षा एजेंसियों ने उस रास्ते की पहचान कर ली है, जिससे होकर वह i20 कार के साथ दिल्ली पहुंचा था.

NIA के हाथ लगा वीडियो

उधर, एनआईए को उमर का एक 2 मिनट का वीडियो भी मिला है, जिसमें वह आत्मघाती हमले की महिमा करता दिख रहा है. यह वीडियो एक फोन से मिला, जिसे पहले उसके भाई जहूर इलाही ने पुलवामा के तालाब में फेंक दिया था. बताया जा रहा है कि उमर ने यह फोन जहूर को अक्टूबर में दिया था और कहा था कि अगर उसके बारे में कोई खबर आए तो इसे पानी में फेंक देना. वीडियो अप्रैल में शूट किया गया था, जो इस साजिश की लंबी तैयारी का सबूत है.

युवाओं का कर रहा था उमर ब्रेनवॉश

फोन में आईएसआईएस और अलकायदा से जुड़े कई वीडियो भी मिले हैं, जिनसे साफ संकेत मिलता है कि उमर युवाओं का ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहा था. वहीं धार्मिक विद्वानों का कहना है कि इस्लाम आत्मघाती हमलों को हराम मानता है और ऐसी हरकतें किसी भी रूप में जायज नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Blast: महिलाओं को फिदायीन बनने की ट्रेनिंग देती थी डॉ. शाहीन, दिल्ली ब्लास्ट केस में नया अपडेट

Delhi Red Fort Blast
Advertisment