राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों रुक-रुक के हो रही बारिश ने लोगों के भीषण गर्मी से राहत दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी दिल्ली, एनसीआर के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है. उधर यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. वहीं बंगाल के भी कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं.
पूरे उत्तर भारत में मानसून का असर
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक हफ्ते तक पूरे उत्तर भारत में मानसून का असर देखने को मिलेगा. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. स्थानीय मौसम केंद्र ने कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में अत्यधिक बारिश के पूर्वानुमान के चलते रेड अलर्ट जारी किया है. जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति को छोड़कर सात अन्य जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मंडी जिले में पधर क्षेत्र के शिलभानी गांव में स्वाड नाला में बादल फटने की घटना के बाद संपर्क मार्गों और छोटे पुलों को नुकसान पहुंचने की खबरें हैं. हालांकि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है.
अब तक 74 लोगों की मौत
राज्य में 20 जून को मानसून के आगमन के बाद से अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें से 47 मौत बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन जैसी वर्षा जनित घटनाओं में हुई है. अब तक 115 लोग घायल हुए हैं. पश्चिम बंगाल के गंगोए क्षेत्र में कम दबाव बनने की संभावना है. जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. पुरुलिया, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदनीपुर जिलों के कुछ हिस्सों में 7 से 20 सें.मी. तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम वर्धमान, पूर्व मेदनीपुर, दक्षिण 24 परगना और बांकुड़ा जिले में भी 7 से 11 मि.मी. तक बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि उप हिमालय जिलों यानी दार्जिलिंग, कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुर द्वार और कुछ विहार के कुछ हिस्सों में 10 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. तो जाहिर तौर पर धीरे-धीरे जो रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
तापमान से गिरावट से मौसम सुहावना
दिल्ली एनसीआर में उससे मौसम तो सुहावना हो चला है. तापमान में भी गिरावट आई है लेकिन उमस भरी गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. हवा में ह्यूमिडिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिससे लोगों को चिपचिपाहट वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिन जो होंगे आने वाला जो हफ्ता होगा उसमें भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही आंधी तूफान और गरज चमक की भी आशंका जताई गई है.