दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदला मिजाज, शाम से तेज बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर मौसम अचानक बदल गया. सुबह जहां तेज धूप खिली रही, वहीं दोपहर होते-होते आसमान में काले बादल छाने लगे. अब कई हिस्सों में फुहारे वाली बारिश हो रही है.

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर मौसम अचानक बदल गया. सुबह जहां तेज धूप खिली रही, वहीं दोपहर होते-होते आसमान में काले बादल छाने लगे. अब कई हिस्सों में फुहारे वाली बारिश हो रही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
delhi ncr weather report (2)

दिल्ली-एनसीआर वेदर रिपोर्ट Photograph: (X)

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार के दोपहर मौसम ने अचानक करवट ले ली. सुबह जहां सूरज की तेज धूप निकली थी, वहीं दोपहर ढलते-ढलते आसमान पर काले बादल छाने लगे. ठीक 3 बजे के आसपास दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

Advertisment

इस हफ्ते कैसे रहेगा मौसम? 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही संभावना जताई थी कि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम और रात को तेज बारिश हो सकती है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले हफ्ते में हल्की-फुहारों से लेकर मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं. इससे राजधानी और आसपास के इलाकों का तापमान भी कुछ हद तक नीचे आएगा.

सड़कों पर मिलेगी जाम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों को आगाह किया है कि बारिश के दौरान कई प्रमुख सड़कों पर जाम लग सकता है. वहीं, नोएडा और गुरुग्राम में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे कई जगहों पर पानी भरने की खबरें सामने आईं. 

जल भराव की होगी समस्या

कुल मिलाकर, दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों के लिए आने वाले दिन बारिश भरे रहेंगे. लोगों को जहां मौसम सुहाना महसूस होगा, वहीं ट्रैफिक और जलभराव जैसी परेशानियां भी झेलनी पड़ेगी. 

देश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश

आईएमडी के मुताबिक, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा के दक्षिणी हिस्से, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. खासतौर पर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

पहाड़ी इलाकों में अलर्ट

वहीं, अगर आप पहाड़ी इलाकों में जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिलहाल जाने का प्लान रोक दीजिएगा. मौसम विभाग पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की आंशका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.वहीं, पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दी है कि खुले और नदी के किनारे जाने से बचे. 

हाल ही में उत्तराखंड के धराली और जम्मू के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली थी. 

ये भी पढ़ें- IMD Rain Alert : मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए जारी किया Red Alert, जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा वेदर

weather imd alert delhi ncr rain forecast Delhi NCR Rain Today Delhi NCR rain update Delhi-NCR Rain Delhi ncr rainfall
Advertisment