/newsnation/media/media_files/2025/05/02/GiAvrfjWvT0iqjHAfvjp.jpg)
Delhi Rain LIVE
Delhi Rain LIVE: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को अचानक सुबह-सुबह आंधी-बारिश शुरू हो गई. पहले तेज हवाएं चलीं फिर आंधी और फिर मूसलाधार बारिश. सड़कों का हाल खराब हो गया है. जगह-जगह पेड़ गए गए हैं. सड़कों पर जल जमाव भी हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में बिजली, खंभों, ट्रांसफार्मर और पेड़ों को नुकसान हुआ है. मौमस खराब होने से क्या-क्या दिल्ली-एनसीआर में हुआ है, उसके बारे में तुरंत जानने के लिए बने रहे न्यूजनेशन के साथ
-
May 02, 2025 13:14 IST
दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित
दिल्ली में गरज-चमक के साथ शुक्रवार सुबह तेज बारिश हुई. इस वजह से तीन फ्लाइट्स के रूट को बदलना पड़ गया. वहीं, 100 से अधिक फ्लाइट्स के टेकऑफ में देरी हुई. दिल्ली आ रही तीन में से दो उड़ानों को जयपुर और एक उड़ान को अहमदाबाद की ओर ट्रांसफर किया गया.
-
May 02, 2025 13:12 IST
चार लोगों की मौत पर सीएम गुप्ता ने जताया दुख
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आंधी और तेज बारिश के दौरान नजफगढ़ में एक पेड़ गिर गया, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. घटना दुखद है. मैं दिवंगतों को श्रद्धांजलि व्यक्त करती हूं. पीड़ित परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. इस मुश्किल घड़ी में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.
-
May 02, 2025 10:47 IST
तीन राज्यों में 10 लोगों की मौत
दिल्ली-एनसीआर, यूपी और छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात जमकर आंधी-बारिश हुई. इस वजह से बिजली और पड़े गिरने के कारण करीब 10 लोगों की मौत हो गई.
-
May 02, 2025 10:17 IST
दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर प्रभावित हुई सेवा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की मैजेंटा लाइन भारी बारिश के कारण प्रभावित हुई. सदर बाजार से टर्मिनल 1- इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ते बीच मेट्रो की सेवाओं में देरी हो रही है. बाकी लाइनों पर सेवा सामान्य रूप से जारी है.
-
May 02, 2025 10:15 IST
फायर विभाग को 98 कॉल्स
दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं के वजह से दिल्ली फायर सर्विस को कुल 98 कॉल प्राप्त हुई हैं. इसमें अधिकांश पेड़ गिरने सहित तेज हवाओं से होने वाले नुकसान से संबंधित थे.
-
May 02, 2025 09:08 IST
दिल्ली में जलजमाव से स्लो हुआ ट्रैफिक
दिल्ली मे भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है. यातायात व्यवस्था सुबह से ही प्रभावित है. गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुईं हैं.
#WATCH | Waterlogging witnessed in several parts of Delhi as heavy rain lashes the national capital
— ANI (@ANI) May 2, 2025
(Visuals from near Delhi airport) pic.twitter.com/b6gd6fmw8b -
May 02, 2025 09:06 IST
दिल्ली में चार की मौत
दिल्ली में एक मकान पर नीम का पेड़ गिर गई. जिस वजह से कमरे में मौजूद तीन बच्चों और मां की मौत हो गई. कई लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं.
-
May 02, 2025 09:04 IST
मिंटो ब्रिज पर भरा पानी
मिंटो ब्रिज पानी से लबालब है. बाइक और ऑटो वहां फंसने के कारण खराब हो रहे हैं. हालात की जानकारी मिलते ही दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुब 5.30 बजे मैं मौके पर पहुंचा. मैंने स्थिति का जायजा लिया. वहां चारों पंप चल रहे थे. ऑपरेटर भी मौजूद था. लोगों को सुविधाएं देने का काम जारी हैं.