/newsnation/media/media_files/2025/05/02/0MoQ58YLO0edzT0uFxNc.jpg)
Delhi NCR Rain Weather
दिल्ली एनसीआर में आज यानी शुक्रवार को मौसम अचानक से बदल गया. सुबह पांच बजे करीब से आंधी शुरू हो गया. इसके बाद बारिश होने लगी. बारिश भी बहुत तेज. जगह-जगह जलभराव हो गया है. बारिश के दौरान, बिजली की गड़गड़ाहट और आंधी ने मौसम पूरी तरह से बदल दिया है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि, बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है.
#WATCH | Delhi | Residents of the national capital woke up to heavy rain showers accompanied by strong winds this morning.
— ANI (@ANI) May 2, 2025
(Visuals from Shanti Path) pic.twitter.com/GTqPL8buy2
VIDEO | Waterlogging in parts of Delhi as early morning heavy rainfall batters national capital region. Visuals from ITO area.#DelhiRains#WeatherUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/E2REvNta5B
मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के लिए इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट
- दिल्ली-एनसीआर
- हरियाणा- करनाल, यमुनानगर, पानीपत, फीदों, सोहाना, नूंह, पलवल, होडल,
- यूपी- शामली, गंगोह, कांधला, बरसाना, नंदगांव, राया, मथुरा, हाथरस, आगरा, सादाबाद, जाजाऊ,
- राजस्थान- भिवाड़ी, भरतपुर और डीग में अलर्ट जारी किया है.
VIDEO | Heavy early morning rainfall triggers waterlogging in parts of Delhi. Visuals from near NIA headquarters.#DelhiRains#WeatherUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/k5c0OtCHFH
90 KM प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, इन स्थानों पर मध्यम से तेज आंधी और बिजली गरजने के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान, 40-90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चलने की उम्मीद है.
VIDEO | Delhi-NCR witnesses early morning heavy rain, thunderstorm. Visuals from Connaught Place area. #DelhiRains#WeatherUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/KjzPmi7rUR
एक्यूआई में आई कमी
बारिश से न सिर्फ मौसम सुहाना हुआ है. बल्कि प्रदूषण में भी गिरावट आई है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है. दिल्ली सहित पूरे एनसीआर का एक्यूआई लेवल अच्छा हो गया है. दिल्ली में 169, नोएडा में 139, ग्रेटर नोएडा में 122 और गाजियाबाद में 127 एक्यूआई दर्ज किया गया है. प्रदूषण एक्सपर्ट 100 से 200 एक्यूआई को मध्यम श्रेणी में मानते हैं.