515 AQI के साथ दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, इन दो शहरों की भी हालत बेहद खराब

Most Polluted City: भारत के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हैं. दिल्ली का एक्यूआई 515 तक पहुंच गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
lucknow pollution

Pollution

भारत सहित दुनिया भर के देशों में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. वजह एक है- वायु प्रदूषण. दुनिया के सबसे प्रदूषित 121 देशों की सूची में भारत के तीन शहर शामिल हैं, जिसमें राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई हैं. स्विस फर्म आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में 13 नवंबर को राजधानी दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा. 515 एक्यूआई के साथ दिल्ली पूरी दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है. भारत में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाके भी ठंडे हो रहे हैं. 

Advertisment

अब आप यह खबर भी पढ़ें- US: दुनिया के सबसे रईस इंसान से लेकर कारोबारी और न्यूज एंकर ट्रंप सरकार में बने मंत्री, मिले यह महत्वपूर्ण मंत्रालय

200 से अधिक एक्यूआई को माना जाता है बहुत खराब

प्रदूषण के स्तर को आमतौर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स या एक्यूआई के रूप में मापा जाता है. 200 से अधिक एक्यूआई को बहुत खराब माना जाता है. 300 एक्यूआई गंभीर रूप से खराब स्थिति को दिखाता है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ABY: आपके काम की खबर, घर बैठे अभी चेक करें आयुष्मान भारत योजना के लिए आप पात्र हैं या फिर नहीं

भारत के तीन और पाकिस्तान के दो शहर लिस्ट में शामिल

एक्यूआर रैंकिंग में पहले नंबर पर नई दिल्ली है, जिसका एक्यूआई 515 है. वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का लाहौर है, जिसका एक्यूआई 432 है. लिस्ट में मुंबई 10वें नंबर पर है. वहीं, 11 नंबर पर कोलकाता है, जिसका एक्यूआई 136 है. पाकिस्तान का कराची 147 एक्यूआई के साथ 14वें नंबर पर है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Aadhar Card: किसी काम का नहीं है आधार कार्ड! सुप्रीम कोर्ट के बाद हाईकोर्ट ने लिया यह फैसला

इन शहरों की ऐसी है हालात

प्रदूषित शहरों की सूची में तीसरे नंबर पर कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य का किंशासा शहर है. यहां का एक्यूआई 193 दर्ज किया गया है. मिस्र का काहिरा चौथे नंबर पर है. आईक्यूआर की लिस्ट में वियतनाम की राजधानी हनोई पांचवे नंबर पर है. रैंकिंग में छठवें स्थान पर कतर का दोहा शहर है. सातवें नंबर पर सउदी अरब का रियाद शहर है. आठवें नंबर पर काठमांडू, नौवें नंबर पर मंगोलिया का उल्लानबटार है. ढाका 17वें नंबर पर है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘अपराध की सजा घर तोड़ना नहीं है’ बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

most polluted city world's most polluted city delhi pollution
      
Advertisment