5 जून से दिल्ली-गुरुग्राम का सफर होगा आसान! द्वारका एक्सप्रेसवे की टनल और अंडरपास आम लोगों के लिए होंगे शुरू

फिलहाल 29 मई से ट्रायल शुरू हो रहा है जो हर दिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे किया जाएगा. ट्रायल के दौरान ट्रैफिक फ्लो, सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था को परखा जा रहा है ताकि 5 जून से इसे बिना किसी रुकावट शुरू किया जा सके.

फिलहाल 29 मई से ट्रायल शुरू हो रहा है जो हर दिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे किया जाएगा. ट्रायल के दौरान ट्रैफिक फ्लो, सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था को परखा जा रहा है ताकि 5 जून से इसे बिना किसी रुकावट शुरू किया जा सके.

Syyed Aamir Husain & Mohit Sharma
New Update
Delhi-Gurugram Dwarka Expressway tunnel

Delhi-Gurugram Dwarka Expressway tunnel Photograph: (Social Media)

दिल्ली और गुरुग्राम के बीच रोज लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत पाने का रास्ता अब साफ हो गया है. 5 जून से द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी नई टनल और अंडरपास आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. इससे IGI एयरपोर्ट, गुरुग्राम, द्वारका और नॉर्थ इंडिया की कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा.

Advertisment

फिलहाल 29 मई से ट्रायल शुरू हो रहा है जो हर दिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे किया जाएगा. ट्रायल के दौरान ट्रैफिक फ्लो, सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था को परखा जा रहा है ताकि 5 जून से इसे बिना किसी रुकावट शुरू किया जा सके.

कौaaन-कौन से रास्ते हुए तैयार?

  • शैलो टनल: जो द्वारका/यशोभूमि को सीधे IGI एयरपोर्ट से जोड़ेगी.
  • राइट टर्न अंडरपास: जिससे द्वारका से गुरुग्राम (सिरहौल की ओर) सीधे जाया जा सकेगा.
  • एयरपोर्ट अंडरपास + राइट टर्न अंडरपास: IGI टर्मिनल 3 से गुरुग्राम का सीधा रास्ता.

किन गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री?

4.5 मीटर से ऊँची गाड़ियाँ नहीं जा सकेंगी.

दोपहिया, तीन पहिया, और ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले वाहन (जैसे तेल टैंकर) भी प्रतिबंधित रहेंगे.

क्या हैं खास बातें?

टनल में CCTV कैमरे, कंट्रोल रूम, और इमरजेंसी एग्जिट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं.

यह नया रास्ता IGI एयरपोर्ट को द्वारका एक्सप्रेसवे से डायरेक्ट कनेक्ट करेगा, जिससे सफर और भी तेज और आसान हो जाएगा.

किसे होगा सबसे ज़्यादा फायदा?

  • गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत.
  • सोनीपत, पानीपत, चंडीगढ़ जैसे नॉर्थ इंडिया के शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
  • दिल्ली के वसंत कुंज, द्वारका, अलीपुर जैसे इलाकों से एयरपोर्ट और एनएच-48 तक आसान पहुंच.

5 जून से शुरू हो रहे इस नए रूट से दिल्ली-NCR में ट्रैफिक का दबाव घटेगा और लोगों का रोज़ का सफर न सिर्फ आसान बल्कि ज्यादा सुरक्षित और तेज़ हो जाएगा.

Delhi-Gurugram expressway Delhi-Gurugram Expressway Traffic News Delhi-Gurugram Dwarka Expressway tunnel Dwarka Expressway tunnel
Advertisment