रक्षा मंत्री बोले, हमारे पास करीब 50 करोड़ युवाओं की ताकत है, हम जल्द विकसित राष्ट्र बनेंगे

वीर गाथा 4.0 के सुपर-100 विजेताओं को सम्मानित करने के दौरान बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. 

वीर गाथा 4.0 के सुपर-100 विजेताओं को सम्मानित करने के दौरान बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Youth to power mission to achieve Viksit Bharat by 2047: Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (social media)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि युवा भारत के भविष्य के नायक हैं. ये 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. यह बाते उन्होंने वीर गाथा 4.0 के सुपर-100 विजेताओं को सम्मानित करने के दौरान कही. छात्रों द्वारा वीरता पुरस्कार विजेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने को लेकर आयोजित किया  गया था. इस मौके पर उन 10 हजार विशेष अ​तिथियों को शामिल किया गया. रविवार को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे. इन 100 विजेताओं में से 66 लड़कियां हैं.

Advertisment

हर भारतीय की कड़ी मेहनत का नतीजा

किसी भी देश के विकास को लेकर राष्ट्रीय गौरव की भावना सबसे अहम माना जाता है.  रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे पास करीब 50 करोड़ युवाओं की ताकत है. ऐसे रचनात्मक दिमाग वाला देश क्यों विकसित नहीं हो सकता? उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गतिशील नेतृत्व के कारण वैश्विक मंच पर भारत का बढ़ा है. आज जब हम किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कुछ बोलते हैं, तो हमें पूरी दुनिया सुनती है. यह हमारे वीर सैनिकों,वैज्ञानिकों और सजग युवाओं समेत हर भारतीय की कड़ी मेहनत का नतीजा है. 

राजनाथ सिंह ने छात्रों से स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेने की अपील की. उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इस खास अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वीर गाथा जैसी पहल स्कूली छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं  के साहस और बलिदान को बताती है. इसके साथ ही युवा दिमाग की रचनात्मकता को बढ़ावा भी देती है. आपको बता दें कि वीर गाथा एक प्रतियोगिता है. इसमें 2.5 लाख    से अधिक स्कूलों के 1.76 करोड़ छात्र ड्राइंग, पेंटिंग और निबंध लेखन जैसी गतिविधियों  में भाग लेते हैं. 

rajnath-singh BJP leader Rajnath Singh Defence Min Rajnath Singh
      
Advertisment