Raksha Bandhan: देशभर में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम लोग ही नहीं बल्कि राजनेता भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी रक्षाबंधन मनाया. वहीं जेल में बंद लोगों को भी बहनें रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधनें जा रही हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनाया रक्षाबंधन
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रक्षाबंधन मनाया. इस दौरान उन्होंने एक पेड़ को राखी बांधी. उसके बाद कई बहनों ने भी शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधी.
रक्षा मंत्री ने भी मनाया रक्षाबंधन
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में स्कूली बच्चों और ब्रह्मकुमारी संगठन के सदस्यों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इस दौरान उन्हें स्कूली बच्चों ने और ब्रह्माकुमारी संगठन से सदस्यों ने भी राखी बांधी. इसके बाद उन्होंने बच्चों को उपहार भी दिए.
सुवेंदु अधिकारी ने भी बंधवाई राखी
वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. उन्होंने कोलकाता स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के साथ रक्षाबंधन मनाया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें राखियां बांधी.
पीयूष गोयल ने वाणिज्य भवन में मनाया रक्षाबंधन
वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. उन्होंने दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में रक्षा बंधन मनाया. इस दौरान उन्हें छोटी बच्चियों ने राखी बांधी उन्होंने बच्चों तो उपहार दिया.
हरियाणा के सीएम ने बंधवाई राखी
उधर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. उन्होंने चंडीगढ़ के संत कबीर कुटीर में स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रिट किया. इस दौरान बच्चों ने सीएम सैनी को राखी बांधी तो उन्होंने बच्चों को उपहार दिया.
मुख्तार अब्बास नकवी ने भी मनाया रक्षाबंधन
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रक्षाबंधन के अवसर पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राखी बांधी.
https://x.com/ANI/status/1954032092334973053