/newsnation/media/media_files/g90WB8Uo3OLhuaRsYXPb.jpg)
Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयदशमी के अवसर पर 12 अक्टूबर को सशस्त्र पूजन की. उन्होंने यह पूजन पश्चिम बंगाल के सुकना सैन्य स्टेशन पर की. इस दौरान, उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इन हथियारों का इस्तेमाल भी किया जाएगा. रक्षा मंत्री का निशाना पाकिस्तान और देश विरोधी ताकतों की ओर था.
रक्षा मंत्री ने कलश पूजा के साथ अनुष्ठान शुरू किया. इसके बाद शस्त्र पूजा और वाहन पूजा की गई. उन्होंने पैदल सेना, तोपखाना और संचार प्रणालियों, गतिशीलता प्लेटफोर्मों और ड्रोन प्रणालियों सहित कई आधुनिक सैन्य उपकरणों की भी पूजा की.
भारत में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन की बड़ी पुरानी परंपरा रही है। आज सुकना, दार्जिलिंग में 33 कोर हेडक्वार्टरस में की शस्त्र पूजा। pic.twitter.com/f67IJFyjPz
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 12, 2024
भारत ने कभी पहले हमला नहीं किया
शस्त्र पूजा के बाद उन्होंने संबोधन में सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों की सतर्कता की सराहना की. उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने नफरत या फिर अवमानना के वजह से किसी भी देश पर कभी भी हमला नहीं किया. हम सिर्फ तभी हथियार उठाते हैं, जब कोई हमारे देश की अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देता है. हम तभी हथियार उठाते हैं, जब धर्म, मानवीय मूल्यों और सत्य के खिलाफ युद्ध छेड़ा जाता है. हमें विरासत में भी यही मिला है. इस विरासत को हम संरक्षित रखेंगे.
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh performs Shastra Puja at Sukna Cantt in Darjeeling, West Bengal on #VijayaDashami and celebrates the festival with Army jawans. pic.twitter.com/352IbKGtE5
— ANI (@ANI) October 12, 2024
बड़े कदम उठाने में हिचकिचाएंगे नहीं
सिंह ने कहा कि हमारे हितों को अगर खतरा है तो हम बड़े कदम उठाने से हिचकिचाएंगे नहीं. शस्त्र पूजा का संकेत है कि अगर जरुरत होगी तो हथियारों और उपकरणों का इस्तेमाल पूरी ताकत से किया जाएगा.
यह अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में रक्षा मंत्री के साथ-साथ थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, मनोनीत रक्षा सचिव आर.के. सिंह, पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राम चन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.