उत्तरी म्यांमार के काचिन राज्य में जेड खदान ढहने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 33 हो गई। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने हापाकांत के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, तीन दिनों के बचाव अभियान के बाद, 33 शव बरामद किए गए हैं।
यह हादसा रविवार दोपहर स्थानीय समयानुसार करीब तीन बजे हुआ। म्यांमार के जेड उद्योग के केंद्र हापाकांत में मा ना गांव के पास जेड खदान में 30 से अधिक लोगों के लापता होने की सूचना मिली।
पुलिस अधिकारी ने कहा, हम लापता लोगों की सही संख्या नहीं बता सकते। स्थानीय लोगों ने कहा कि 36 लोग लापता हैं।यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
हापाकांत क्षेत्र के निवासी टारलिन एमजी ने सिन्हुआ को बताया, कल तक बरामद किए गए 25 शवों को जोड़कर, आज आठ और शव पाए गए - सात सुबह और एक शाम को, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 33 हो गई।
उन्होंने कहा, बचाव दल के प्रयास बुधवार शाम 4 बजे समाप्त हुए। गुरुवार को फिर बचाव का काम शुरू किया जायेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS