यूपी समेत देश के 6 राज्यों में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

SIR Date Extended: चुनाव आयोग की ओर से 11 दिसंबर को एक अहम फैसला लिया गया है. इसके तहत यूपी समेत 6 राज्यों की एसआईआर समयसीमा में बढ़ोतरी की गई है.

SIR Date Extended: चुनाव आयोग की ओर से 11 दिसंबर को एक अहम फैसला लिया गया है. इसके तहत यूपी समेत 6 राज्यों की एसआईआर समयसीमा में बढ़ोतरी की गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
SIR Date Extended

SIR Date Extended: चुनाव आयोग की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल गुरुवार को इलेक्शन कमीशन की एक बैठक अहम निर्णय लिया गया. ये निर्णय एसआईआर से जुड़ा था. चुनाव आयोग ने देश के 6 राज्यों में एसआईआर की समय सीमा में इजाफा किया है. 

Advertisment

यूपी समेत इन 6 राज्यों में बढ़ी SIR की समयसीमा

बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार को जिन 6 राज्यों में SIR की समयसीमा बढ़ाई गई है. उसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार शामिल हैं. यानी पांच राज्य और एक यूटी है.

यूपी में कब तक होगा SIR

मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश में अब एसआईआर की समयसीमा में इजाफा किया गया है. इसके तहत अब यूपीवासी 31 दिसंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण SIR करवा सकेंगे.

अन्य राज्यों में क्या है SIR की अंतिम तिथि

इसी तरह तमिलनाडु में 19 दिसंबर 2025 तक एसआईआर करवाया जा सकता है. जबकि गुजरात में भी एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ाकर 19 दिसंबर कर दी गई है. मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर 23 दिसंबर तक विशेष गहन पुररीक्षण करवाया जा सकता है. छत्तीसगढ़ में भी तारीख बढ़ाकर 23 दिसंबर 2025 कर दी गई है. इसके अलावा अंडमान निकोबार आईलैंड में ये तिथि 23 दिसंबर तक बढ़ाई गई है. पहले अंडमान में 18 दिसंबर तक ही एसआईआर करवाने का कहा गया था. 

यह भी पढ़ें - Sawal Hai Bawal Hai: क्या EC की SIR की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है, क्यों आया ब्राजिलियन मॉडल का नाम?

Sir
Advertisment