Dalai Lama Net Worth: बहुत कम लोगों को पता होता है कि दलाई लामा कोई व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि तिब्बती बौद्ध धर्म का एक पद है, जो वहां के सबसे बड़े आध्यात्मिक गुरु को दिया जाता है. अब तक कुल 14 दलाई लामा हो चुके हैं और मौजूदा दलाई लामा जिनका असली नाम ल्हामो धोंडुप है. 6 जुलाई 2024 को अपने जीवन के 90 साल पूरे करने जा रहे हैं. उनका जन्म 1935 में तिब्बत के ताकसेर गांव में हुआ था और सिर्फ 2 साल की उम्र में ही उन्हें 13वें दलाई लामा के पुनर्जन्म के रूप में पहचान लिया गया था. इसके बाद उन्हें धार्मिक गुरु के रूप में स्थापित कर दिया गया. लेकिन 1959 में जब तिब्बत में चीन का कब्जा हुआ और वहां के लोग आजादी के लिए उठ खड़े हुए. तब दलाई लामा को हजारों अनुयायियों के साथ भागकर भारत आना पड़ा. तब से वह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निर्वासित जीवन जी रहे हैं.
अब जब वह 90 साल के हो रहे हैं तो उनके उत्तराधिकारी यानी 15वें दिलाई लामा को लेकर चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 6 जुलाई को वो यह संकेत दे सकते हैं कि उनका अगला जन्म कहां और कैसे होगा. साल 2011 में भी उन्होंने कहा था कि वो 90 साल की उम्र में इस बारे में ऐलान करेंगे और यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा था कि संभव है वो अपने जीवन काल में ही पुनर्जन्म लें. इसी वजह से इस बार की बैठक और जन्मदिन का अवसर बहुत खास माना जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच एक और चीज है जो सबको चौंका रही है. वो है दलाई लामा की कमाई और उनकी कुल संपत्ति. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ करीब $50 मिलियन यानी लगभग ₹300 करोड़ है. अब यह सुनकर कई लोग हैरान हो जाते हैं.
क्योंकि दलाई लामा एक सादा जीवन जीने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन असल में उनकी कमाई का स्रोत उनके दिए गए भाषण, लिखी गई किताबें, लोगों द्वारा दिए गए दान और उनकी छवि का मीडिया में उपयोग से मिलने वाली रॉयल्टी से आता है. हालांकि यह सारा पैसा वह खुद के लिए नहीं रखते बल्कि इसका इस्तेमाल शिक्षा, मानवता और शांति से जुड़ी परियोजनाओं में किया जाता है. वह खुद भी कई बार कह चुके हैं कि उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा समाज की सेवा में लगता है.