Cyclone Montha Alert: इन राज्यों पर मंडराया चक्रवात मोंथा का खतरा, जानें आईएमडी ने कहां-कहां जारी की भारी बारिश की चेतावनी

Cyclone Montha Alert: देशभर में मौसम का मिजाज काफी बदल गया है. हल्की सर्दी ने दस्तक दे दी है. लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. तटीय इलाकों में समुद्र उफान पर है और मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है.

Cyclone Montha Alert: देशभर में मौसम का मिजाज काफी बदल गया है. हल्की सर्दी ने दस्तक दे दी है. लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. तटीय इलाकों में समुद्र उफान पर है और मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Cyclone Montha Alert

Cyclone Montha Alert: देशभर में मौसम का मिजाज काफी बदल गया है. हल्की सर्दी ने दस्तक दे दी है. लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में सक्रिय दो अलग-अलग निम्न दबाव के क्षेत्र अब गंभीर रूप लेते दिख रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में ये सिस्टम चक्रवाती तूफान का रूप ले सकते हैं, जबकि अगले 48 घंटे में यह गंभीर चक्रवात “मोंथा” में तब्दील हो सकता है। यह तूफान शाम तक आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है. 

Advertisment

तूफान की स्थिति और संभावित दिशा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात फिलहाल पोर्ट ब्लेयर से लगभग 620 किमी पश्चिम, चेन्नई से 780 किमी दक्षिण-पूर्व और विशाखापट्टनम से 830 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है. इसकी गति उत्तर-पश्चिम दिशा में बनी हुई है और इसके गंभीर रूप धारण करने की संभावना प्रबल है. तटीय इलाकों में समुद्र उफान पर है और मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है. 

सीएम नायडू ने की बैठक

चक्रवात मोन्था के आंध्र प्रदेश में गंभीर रूप से प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने एक अहम बैठक की. इस दौरान राज्य की प्रशासनिक मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा है. 27 और 28 अक्टूबर को तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. ऐसे में अधिकारियों और बचाव टीम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. 

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

- तूफान मोंथा के असर से अगले 3-4 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 

- आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 27 से 30 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश के आसार हैं. 

- निचले इलाकों में जलभराव और तेज हवाओं के चलते बिजली आपूर्ति व परिवहन सेवाओं पर असर पड़ सकता है. 

- स्थिति को देखते हुए भारतीय सेना और एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है ताकि राहत और बचाव कार्य में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके. 

उत्तर भारत में भी बदलेगा मौसम

चक्रवात का अप्रत्यक्ष असर उत्तर भारत तक पहुंचेगा.  दिल्ली-एनसीआर में 27 और 28 अक्टूबर को शाम या रात के समय हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.  उत्तर प्रदेश में 27 से 30 अक्टूबर तक बारिश और ठंडी हवाओं का दौर रहेगा. वहीं बिहार में 29 से 31 अक्टूबर के बीच गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. 

पहाड़ी राज्यों में भी असर

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 27 अक्टूबर को हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आने और ठंड बढ़ने के आसार हैं. 

बता दें कि चक्रवात मोंथा न केवल दक्षिण भारत बल्कि पूरे देश के मौसम को प्रभावित करेगा.  ऐसे में तटीय और मैदानी इलाकों के लोगों को सतर्क रहने, मौसम विभाग के ताजा अपडेट पर नज़र रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सख्त सलाह दी गई है. 

यह भी पढ़ें - UP Weather Forecast: अक्टूबर में इस दिन यूपी में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

kerala tamil-nadu Andhra Pradesh Heavy rainfall alert Cyclone Montha Alert Cyclone Montha
Advertisment