Cyclone Fengal: चक्रवात फेंगल के चलते चेन्नई एयरपोर्ट बंद, इंडिगो समेत कई फ्लाइट कैंसिल

Cyclone Fengal update: चक्रवाती तूफान फेंगल आज शाम तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों के बीच से गुजरेगा. इस दौरान इलाके में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इससे पहले चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

Cyclone Fengal update: चक्रवाती तूफान फेंगल आज शाम तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों के बीच से गुजरेगा. इस दौरान इलाके में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इससे पहले चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
chennai airport

चक्रवात फेंगल के चलते चेन्नई एयरपोर्ट बंद (Social Media)

Cyclone Fengal update: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान फेंगल आज शाम तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है. जिसके असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी के अलावा आसपास के राज्यों में भारी बारिश होगी. जिसे देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गाय है. इसके साथ की कई फ्लाइट्स को भी कैंसिल किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को भी भारी बारिश के चलते चेन्नई आने वाली कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. 

Advertisment

शाम 7 बजे तक के लिए बंद किया गया एयरपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, चक्रवात फेंगल के आने से पहले इलाके में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही है. खराब मौसम और चक्रवात को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट को आज शाम 7 बजे तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इसी के साथ एयर इंडिया ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, "खराब मौसम और भारी बारिश के चलते चेन्नई से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं."

ये भी पढ़ें: लो...आ गई UP वालों की मौज, नहीं देना एक भी पैसा टोलटैक्स! सरकार के ऐलान से बंटने लगी मिठाई

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

इसके साथ ही इंडिगो ने भी एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की, जिसमें कहा गया है कि चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै, तिरुपति और विशाखापत्तनम सहित कई शहरों की उड़ानें प्रभावित हो रही है. एयरलाइन ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा कि, "मौसम की मौजूदा स्थिति चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानों को प्रभावित कर रही है, साथ ही तिरुपति और विशाखापत्तनम भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है."

वहीं चेन्नई एयरपोर्ट के एक्स पर कहा कि, इंडिगो ने मौसम की स्थिति का हवाला देते हुए सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. एयरपोर्ट ने अपने बयान में कहा कि, "इंडिगो एयरलाइंस ने प्रतिकूल मौसम की स्थिति के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर सभी आने वाली और जाने वाली अपनी उड़ानों के संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मौसम में सुधार होने पर उड़ान संचालन फिर से शुरू किया जाएगा."

ये भी पढ़ें: दिल्ली-UP में ठंड का सितम जारी, पहाड़ों में बर्फबारी का अनुमान, यहां तेज बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु भारी बारिश जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) चेन्नई और श्रीहरिकोटा में डॉपलर मौसम रडार से चक्रवात फेंगल पर कड़ी नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही सेटेलाइट से भी मदद ली जा रही है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि, "मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश होगी. तमिलनाडु सरकार लगातार निगरानी कर रही है और एहतियाती कदम उठा रही है." इस बीच राज्य के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है.

Weather Update imd Chennai Airport Cyclone Fengal Cyclone Fengal Alert
      
Advertisment