Cyclone Dane Alert: तबाही मचाएगा चक्रवात डाना, बंगाल-ओडिशा में स्कूल बंद, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, अलर्ट जारी

Cyclone Dane Alert: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान डाना अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है. इसके डर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में शैक्षणिक स्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. साथ ही तटवर्तीय इलाकों को खाली कराया गया है.

Cyclone Dane Alert: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान डाना अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है. इसके डर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में शैक्षणिक स्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. साथ ही तटवर्तीय इलाकों को खाली कराया गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Cyclone Dana

बंगाल की खाड़ी से उठा विनाशकारी चक्रवात (Social Media)

Cyclone Dane Alert: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान डाना अब विनाशकारी रूप लेता जा रहा है. जिसके खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्तीय इलाकों को खाली कराया गया है. इन इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही दोनों राज्यों के कई जिलों में स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. तटरक्षक बल को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है.

Advertisment

150 से ज्यादा ट्रेनों को किया गया रद्द

चक्रवाती तूफान डाना के असर से भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. जिसके चलते दोनों राज्यों में 150 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत 150 से ज्यादा ट्रेनें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ दूसरे टेस्ट से पहले Shubman Gill का नया लुक हुआ वायरल, सामने बॉलीवुड स्टार्स भी फेल

रेलवे के मुताबिक. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उन ट्रेनों को 23 से 25 अक्तूबर को रवाना होना था. रेलवे के अधिकारियों को मुताबिक, अगर हालात बिगड़े तो और ट्रेनों को कैंसिल किया जा सकता है.

24-25 अक्टूबर की रात तट से टकरा सकता है चक्रवात

मौसम विभाग के मुताबिक, इस चक्रवाती तूफान के 24 अक्टूबर की रात या 25 अक्टूबर की सुबह पुरी और सागर द्वीप के बीच तट से टकराने की संभावना है. जिससे तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. इसका चक्रवात का सबसे ज्यादा असर ओडिशा में देखने को मिल सकता है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के भी कुछ इलाकों में इस चक्रवात के असर से भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: BRICS Summit 2024: पीएम मोदी और जिनपिंग की आज मुलाकात, 5 साल बाद होगी द्विपक्षीय बैठक

हाई अलर्ट पर तटरक्षक बल

डाना चक्रवाती तूफान के चलते तटरक्षक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके बाद उन्हें मंगलवार को ही अपने पोत और विमानों को संभावित संवेदनशील इलाकों में तैनात करने का आदेश दिया गया है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, पुरी से पश्चिम बंगाल के सभी पूर्वी तटीय इलाकों के इस चक्रवात से प्रभावित होने की आशंका है. वहीं ओडिशा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा है कि राज्य सरकार ने चक्रवात के असर से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने कहा कि 250 राहत शिविरों को तैयार किया गया है. जहां सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Breaking News: बेंगलुरु में भारी बारिश का कहर, निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक की मौत, मलबे में दबे कई लोग, बचाव अभियान जारी

odisha West Bengal Bay of Bengal Bay of Bengal Cyclone Cyclone Alert Bay of Bengal news
      
Advertisment