Cyclone Alert : साइक्लोन से बिगड़ा मौसम, देश के 15 राज्यों में झमाझम बारिश के आसार

Cyclone Alert : देश के कई राज्यों में मौसम बिगड़ने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 15 राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Cyclone Alert

Cyclone Alert Photograph: (Social Media)

Cyclone Alert :  लगभग पूरे देश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है, लेकिन इस मौसम में होशियार रहने में ही समझदारी है. क्योंकि लगातार मौसम का मूड स्विंग कर रहा है. कई राज्य खासकर उत्तर भारत में हाल ही के दिनों में हुई बारिश ने मौसम को काफी शानदार बना दिया. मगर दिन के समय तेज धूप से हो रही गर्मी ने साफ कर दिया कि भैया इस साल काफी गर्मी पड़ने वाली है तो पहले से ही सावधान रहें. दरअसल, मौसम ने अभी से ही अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अभी मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करें तो आने वाले चार-पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का अधिकतम तापमान 2 से 4° तक बढ़ने वाला है. आसान भाषा में कहा जाए तो दिल्ली में अभी अधिकतम तापमान 31 के आसपास है जो मार्च में ही 40 के आसपास पहुंचने वाला है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Cancelled Trains : भारतीय रेलवे ने एक झटके में कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें, कइयों के रूट बदले

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज

मौसम विभाग ने रविवार को मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से 3° अधिक दर्ज किया गया था. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आद्रता का स्तर 60% से 42% के बीच रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 32° सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.

वहीं बता दें कि तेज हवाएं चलने की वजह से दिल्ली की हवाएं काफी साफ रहेंगी. पिछले 3 वर्षों में 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच की सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी कि एक्यूआई 85 तक दर्ज किया गया. रविवार को एक क्यूआई 99 दर्ज किया गया.

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana : किसानों के लिए अपडेट- पूरा नहीं कराया यह काम तो अटक जाएगी 20वीं किस्त

साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बिगड़ेगा मौसम

हाल के दिनों में गौर किया जाए तो मौसम ने काफी करवट बदली है. तेज हवाओं ने मौसम काफी सुहाना कर दिया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज और आने वाले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ-साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

अभी आने वाले दिनों में बारिश का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसकी वजह से अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को काफी तेज बारिश की संभावना है. साथ ही अन्य नॉर्थ ईस्ट राज्य जैसे कि असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों में आने वाले 5 दिनों तक काफी तेज बारिश की संभावना है. साथ ही इन राज्यों में तेज हवाएं चलने की भी आशंका है.

यह खबर भी पढ़ें-  Delhi Metro : ब्लॉक हो सकता है आपका मेट्रो कार्ड, DMRC ने जारी किया नया अपडेट

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने देश के अन्य राज्यों में मौसम के हालात के बारे में बताया. इसके अनुसार आज दार्जिलिंग, सिक्किम, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, केरल तटीय, आंध्र प्रदेश और तटीय गुजरात बारिश की संभावना है. साथ ही कई राज्यों में भीषण गर्मी यानी कि हीट वेव की चेतावनी भी जारी की गई है. 

मौसम विभाग ने बताया कि उड़ीसा में भीषण गर्मी का अलर्ट है. साथ ही झारखंड के कई हिस्से तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के गंगा में मैदानी यानी कि पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में भी हिट वेव का अलर्ट है. सोमवार को सुबह लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्की से बारिश हुई. इस बारिश से मौसम बदल गया कई राज्यों में बादलों के छाए रहने की खबर है.

IMD Alert For Rain heavy rainIMD Alerts Weather News Cyclone Alert imd alert
      
Advertisment