Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी से एक और चक्रवाती तूफान के उठने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये चक्रवाती तूफान बुधवार यानी 23 अक्टूबर तक आ सकता है. इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को अलर्ट जारी किया. जिसमें कहा गया कि बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवाती तूफान के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में बताया कि अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, ये सिस्टम पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. उसके बाद इसके 22 अक्टूबर की सुबह तक डिप्रेशन और 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: 'जनता का पैसा, जनता और देश के विकास पर खर्च होना हमारी प्राथमिकता', वाराणसी में बोले पीएम मोदी
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो इसके बाद ये चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा. उसके बाद ये 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, इसके प्रभाव में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 23 से 25 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही विभाग ने मछुआरों को 21 अक्टूबर तक समुद्र से बाहर लौट आने को कहा है.
ये भी पढ़ें: Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बेलापुर से एक और आरोपी गिरफ्तार
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि यह सिस्टम एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर सकता है. इसके चलते ओडिशा के कुछ हिस्सों में 23 अक्टूबर से भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. महापात्र ने कहा कि, 'तटीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर 24-25 अक्टूबर को 20 सेमी बारिश होने का अनुमान है.
वहीं बारिश की तीव्रता 20 से 30 सेमी और कुछ स्थानों पर 30 सेमी से अधिक भी हो सकती है.' हालांकि उन्होंने लैंडफॉल के स्थान और उसकी तीव्रता को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की. इस दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर 23 अक्टूबर की शाम से 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक इसकी रफ्तार बढ़कर 100-110 किमी प्रति घंटे और 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.