राज्यसभा में हंगामा, कांग्रेस का सवाल-किसानों को कब MSP देगी सरकार?

संसद का मानसून सत्र जारी है. विपक्ष सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है. राज्यसभा में कांग्रेस और विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस ने सवाल किया कि सरकार किसानों को कब MSP देगी ? इस पर स्पीकर ने सुरजेवाला को सभा से बाहर जाने को कह दिया

author-image
Prashant Jha
New Update
Randeep Singh Surjewala

रणदीप सुरजेवाला, राज्यसभा सांसद कांग्रेस

राज्यसभा में आज एमएसपी के मामले पर खूब हंगामा देखने को मिला. कांग्रेस सांसदों ने सरकार से सवाल किया कि आखिर किसानों को सरकार कबतक एमएसपी देगी? कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका जवाब दिया. राज्यसभा में आज एमएसपी के मुद्दे पर काफी हंगामा देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के एक सांसद ने सरकार से सवाल किया कि सरकार किसानों को एमएसपी कब तक देगी? इसका जवाब जब कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दे रहे थे, तभी कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला अपनी सीट से उठे और शिवराज सिंह चौहान से जलेबी की तरह बात घुमाने के बजाय एमएसपी पर सीधा जवाब देने को कहा कि सरकार बताए कि एमएसपी कब लागू की जाएगी. इसके बाद विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे. इसके बाद राज्यसभा चेयरमैन ने कांग्रेस के सांसदों की ओर देखकर कहा कि आप अपने गिरेबान में झांक कर देखिए.

Advertisment

कांग्रेस सांसदों ने सदन में की नारेबाजी

उन्होंने कहा कि किसान को फांसी तक टांगने का काम विपक्षी सांसद कर रहे हैं. जो किसान के मु्द्दे को सदन में नहीं उठाने दे रहे हैं. इसके बाद राज्यसभा चेयरमैन ने रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सदन से बाहर जाने का आदेश दिया. इसके बाद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रणदीप एक सप्लीमेंट्री सवाल पूछना चाहते हैं, उन्हें पूछने दिया जाना चाहिए. इसके बाद सभापति ने रणदीप सुरजेवाला को सदन में ही रहने को कहा. इसके बाद "किसान विरोध मोदी सरकार" के नारे विपक्षी सांसदों द्वारा लगाए जाने लगे थे. इस दौरान अन्य दलों के सांसद भी अपनी जगह पर खड़े हो गए. 

शिवराज सिंह चौहान ने दिया खरीद का ब्योरा

इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने हंगामें के बीच एक बार फिर जवाब देना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल के सभी कृषि मंत्रियों के बयान सदन में पढ़े, जो यूपीए के कार्यकाल में एमएसपी से जुड़े मुद्दों पर दिए थे. साथ ही कृषि मंत्री ने यूपीए के कार्यकाल में हुई एमएसपी खरीद और एनडीए के कार्यकाल में हुई खरीद का ब्योरा भी दिया. सदन में प्रश्न काल खत्म होने तक हंगामा चलता रहा. बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र जारी है. मंगलवार को वित्त मंत्री ने बजट पेश किया, जिसके बाद से ही सदन हंगामा पसरा हुआ है.

randeep singh surjewala Parliament Session 2024 MSP Law Congress MP
      
Advertisment