Coronavirus Symptoms: आपको हुआ है कोरोना वायरस अगर दिखें ये 7 लक्षण तो तुरंत कराएं जांच, न हो जाए देरी

Coronavirus Symptoms: सबसे पहले तो यह नया वेरिएंट कोरोना वायरस का एक नया वर्जन है, जो ओमिक्रोन से आता है और यह पहली बार अगस्त 2023 में पाया गया था. सिंगापुर में मई की शुरुआत में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Coronavirus Symptoms: लॉकडाउन वैक्सीन और मास्क इन शब्दों को आप भूले नहीं होंगे. इन शब्दों को सुनते ही आपके आंखों के सामने से भी 5 साल पुराना मंजर गुजर जाता होगा. ऐसा मंजर जिसे हम याद भी नहीं करना चाहते. कोविड का वही दौर एक बार फिर लौटता हुआ दिखाई दे रहा है. एशिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोरोना का डर अभी निकला ही नहीं था कि इसके नए वेरिएंट ने डर बैठाना शुरू कर दिया है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोविड-19 के नए वेरिएंट का इनफेक्शन लगातार फैल रहा है. इसे कहा जा रहा है JN1 वेरिएंट. चलिए आपको बताते हैं, इसके वो लक्षण जो बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करने चाहिए-

Advertisment

क्या हैं कोरोना के नए वेरिएंट वाले लक्षण

सबसे पहले तो यह नया वेरिएंट कोरोना वायरस का एक नया वर्जन है, जो ओमिक्रोन से आता है और यह पहली बार अगस्त 2023 में पाया गया था. सिंगापुर में मई की शुरुआत में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, जहां अप्रैल के आखिरी हफ्ते में करीब 11,000 केस थे. वहीं अब यह संख्या बढ़कर 14,000 से ज्यादा हो गई है. यहां मामलों में 28% का इजाफा हुआ है. अब जानते हैं कि JN1 वेरिएंट के लक्षण क्या है तो JN1 वेरिएंट के लक्षण बाकी कोविड-19 वेरिएंट्स जैसे ही होते हैं. इसमें गले में खराश, बुखार, बहती या बंद नाक, सूखी खांसी, थकान, सिर दर्द, स्वाद या स्मेल का चला जाना शामिल है, 

coronavirus new strain symptoms Coronavirus news india coronavirus new strain Coronavirus New Guidelines Coronavirus New Cases Coronavirus New Case new coronavirus symptoms Coronavirus Symptoms
      
Advertisment