Coronavirus के नए मामलों ने 20 फीसदी का उछाल, इन राज्यों ने बढ़ा दिया टेंशन, क्या लगने वाला है लॉकडाउन

देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी बढ़ोतरी हो रही है. बीते दो हफ्तों में ही देश में कोविड के केसों में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ऐसे में क्या लॉकडाउन के हालात बन रहे हैं.

देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी बढ़ोतरी हो रही है. बीते दो हफ्तों में ही देश में कोविड के केसों में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ऐसे में क्या लॉकडाउन के हालात बन रहे हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Coronavirus Cases In India Update


Coronavirus Update: देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ समय तक कोरोना की स्थिति नियंत्रण में थी, लेकिन अब एक बार फिर संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 15 दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या में 20 गुना तक वृद्धि हुई है, जिसने स्वास्थ्य विभाग और आम जनता दोनों को सतर्क कर दिया है।

सक्रिय मामलों में भारी उछाल

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 5,364 तक पहुंच चुकी है। महज दो सप्ताह पहले यह आंकड़ा कुछ सौ में था। 24 घंटों के भीतर 4 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है, जिससे संक्रमण की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, जनवरी 2025 से अब तक 55 लोगों की जान जा चुकी है।

Covid cased state wise

केरल सबसे ज्यादा प्रभावित, दिल्ली भी सूची में

राज्यवार बात करें तो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल बना हुआ है, जहां सबसे अधिक एक्टिव केस 1679 सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात(615), पश्चिम बंगाल (596) और दिल्ली (592) का स्थान है। इन राज्यों में सरकार ने स्थानीय प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

सरकार की तैयारियां और निर्देश

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य ढांचे की तैयारियों की जांच के लिए मॉक ड्रिल्स आयोजित करने का निर्णय लिया है। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने अस्पतालों में ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस बार के कोविड मामलों में अधिकांश संक्रमण हल्के लक्षणों वाले हैं और उन्हें घरेलू आइसोलेशन में ही मैनेज किया जा रहा है। हालांकि, सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरतने पर जोर दिया जा रहा है।

क्या लगेगा लॉकडाउन

चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोरोना वायरस का नया सब-वेरिएंट हो सकता है, जिसकी संक्रमण दर अधिक है लेकिन गंभीरता तुलनात्मक रूप से कम है। इसके बावजूद, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पहले से बीमार लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे में फिलहाल लॉकडाउन जैसे कोई हालात नहीं है, लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. खास तौर पर जिन लोगों को गंभीर बीमारियां, या फिर डायबिटीज, टीबी जैसे समस्याएं उनकी इम्युनिटी कम होती है. साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को सतर्क रहने की जरूरत है. 

इन बातों का रखें ध्यान

सरकार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, हाथों की नियमित सफाई करें और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही, जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीनेशन पूरा करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान की फिर निकली हेकड़ी, भारत ने दे दिया बड़ा झटका, इस चीज के लिए लगातार गिड़गिड़ा रहा पाक

INDIA lockdown mumbai corona new cases Delhi Corona new cases corona new cases Coronavirus Update News Coronavirus Update in India coronavirus update india Coronavirus Update
Advertisment