Coronavirus In India: देश में कोरोना मामलों ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में इतनी गईं जान, जानें कुल एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 मई 2025 को सुबह 8 बजे तक जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,395 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 मई 2025 को सुबह 8 बजे तक जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,395 हो गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Coronavirus Cases in India Last 24 Hours

Coronavirus In India: भारत में कोरोना वायरस को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. दिन-ब-दिन कोविड-19 के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच बीते 24 घंटों के आंकड़े भी सामने आ गए हैं जो एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाले हैं. दरअसल बीते 24 घंटों में ही देश में कोरोना वायरस के चलते 4 लोगों ने जान गंवा दी है. वहीं 685 नए मामले सामने आए हैं. 

Advertisment

 स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 मई 2025 को सुबह 8 बजे तक जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,395 हो गई है.  बीते 24 घंटे में 685 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 1,435 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं.  हालांकि, इस दौरान 4 मरीजों की संक्रमण से मौत भी दर्ज की गई है, जो चिंता का विषय है. 

किन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा केस?

बीते 24 घंटों में सबसे अधिक केरल (189) नए मामलों के साथ पहले स्थान पर है.  इसके बाद पश्चिम बंगाल (89), कर्नाटक (86), दिल्ली (81) और उत्तर प्रदेश (75) प्रमुख राज्यों में संक्रमण की तेज़ी देखी गई है.  इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान जैसे राज्यों में भी मामलों में इजाफा हुआ है. 

Health Ministry Covid cases

ये है बीते 24 घंटे में राज्यवार नए संक्रमितों की संख्या 

केरल: 189 

कर्नाटक: 86

पश्चिम बंगाल: 89

दिल्ली: 81

उत्तर प्रदेश: 75

महाराष्ट्र: 43

गुजरात: 42

तमिलनाडु: 37

राजस्थान: 9

पुडुचेरी: 6

मध्य प्रदेश: 6

हरियाणा: 6

झारखंड: 6

ओडिशा: 2

जम्मू-कश्मीर: 2

छत्तीसगढ़: 3

आंध्र प्रदेश: 1

पंजाब: 1

गोवा: 1

देश में कुल एक्टिव केस कितने हैं?

भारत में फिलहाल 3,395 एक्टिव केस हैं. इसमें सबसे ज्यादा मामले केरल (1,336) में दर्ज हैं. इसके बाद महाराष्ट्र (467), दिल्ली (375) और कर्नाटक (234) प्रमुख रूप से प्रभावित राज्य हैं. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि संक्रमण अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. 

राज्यवार एक्टिव मामलों की सूची:

केरल: 1,336

महाराष्ट्र: 467

दिल्ली: 375

कर्नाटक: 234

पश्चिम बंगाल: 205

गुजरात: 265

तमिलनाडु: 185

उत्तर प्रदेश: 117

राजस्थान: 60

पुडुचेरी: 41

हरियाणा: 26

मध्य प्रदेश: 16

झारखंड: 6

पंजाब: 5

अलर्ट मोड में सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय 

कोरोना मामलों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट मोड में रहने और टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है.  इसके साथ ही अस्पतालों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है ताकि अगर मामले और बढ़ें तो हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई असर न पड़े. 

नागरिकों के लिए सलाह: सावधानी ही सुरक्षा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें हल्के से भी लक्षण महसूस हों—जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश या थकान—तो वे तुरंत कोविड जांच कराएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें.  खासकर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और पहले से बीमार लोग विशेष सावधानी बरतें. 

INDIA lockdown Health Ministry corona new cases coronavirus cases in india Delhi Corona new cases new coronavirus cases in india mumbai corona new cases
      
Advertisment