Coronavirus : भारत में कोरोना का खौफ जारी, 24 घंटे में 276 नए केस मिले, 7 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना वायरस के कारण कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 7 मौते तो पिछले 24 घंटे के दौरान ही हुई हैं. महाराष्ट्र में कल यानी मंगलवार को कोरोना वायरस ने दो लोगों की जान ले ली.

देशभर में कोरोना वायरस के कारण कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 7 मौते तो पिछले 24 घंटे के दौरान ही हुई हैं. महाराष्ट्र में कल यानी मंगलवार को कोरोना वायरस ने दो लोगों की जान ले ली.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Coronavirus New Variant

Coronavirus New Variant Photograph: (News Nation)

Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर खौफ का कारण बना हुआ है. देश के कई हिस्सों से कोरोना वारयरस के केस बढ़ने की खबर सामने आई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 4302 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 276 नए केस मिले हैं. वहीं, इस दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 7 लोगों की मौत हो गई है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- पाकिस्तान ने कर दिया खुलासा! ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने मचाई इतनी तबाही, देखा नहीं गया मंजर

दिल्ली-यूपी में कोरोना के इतने केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुजरात से कोरोना के 64-64 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश में 63 और वेस्ट बंगाल में 60 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्यवार कोरोना केसों की बात करें तो इस क्रम में केरल अभी भी सबसे ऊपर बना हुआ है. केरल में अब तक 1,373 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 510 केसों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर बना हुआ है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 457 कोरोना के केस मिले हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 201 हो गई है. 

यह खबर भी पढ़ें-  पाकिस्तान के छूटे पसीने! भारतीय सेना को मिलेगा दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, चीन भी घबराया

देश में कोरोना से इतने लोगों की मौत

इस बीच देशभर में कोरोना वायरस के कारण कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 7 मौते तो पिछले 24 घंटे के दौरान ही हुई हैं. महाराष्ट्र में कल यानी मंगलवार को कोरोना वायरस ने दो लोगों की जान ले ली, जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड मामलों की संख्या में समय-समय पर वृद्धि देखी जा रही है, जो केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों और कुछ देशों में भी इसी तरह की स्थिति देखी जा रही है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने, मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

coronavirus Coronavirus Case in India Coronavirus Case in Kerala coronavirus cases in india coronavirus cases in Delhi Coronavirus Active Cases coronavirus case in delhi
      
Advertisment