Coronavirus Lockdown: कोरोना महामारी ने 2019 से लेकर 2021 तक दुनियाभर में जमकर कहर बरपाया. भारत में भी इसकी दूसरी लहर ने ही मौत का ऐसा मंजर दिखाया कि हर किस की रूप कांप उठी. कोविड-19 के मामलों में कमी जरूर आई लेकिन दुनिया से ये पूरी तरह खत्म नहीं हुआ. एक बार फिर अब कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दरअसल भारत के कई राज्यों में अब आंकड़े डरा रहे हैं. आइए जानते हैं कि भारत के किन राज्यों औऱ शहरों में अब कोरोना के चलते स्थिति चिंताजनक बन रही है. बढ़ते मामले एक बार फिर लॉकडाउन का खतरा बढ़ा रहे हैं. हालांकि जानकारों की मानें तो अभी लॉकडाउन जैसी हालात बिलकुल भी नहीं हैं.
देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले
भारत में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश के दक्षिण राज्यों से लेकर मध्य और पूर्वी राज्यों में भी कोरोना के मामलों ने दस्तक दे दी है. मौजूदा समय में केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
इन राज्यों में बढ़ी चिंता
अब तक तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और ओडिशा में कोरोना के केसों ने चिंता बढ़ाई है. अकेले गुजरात में ही एक दिन में 15 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. ये मामले गुजरात के अहमदाबाद शहर के बताए जा रहे हैं.
JN.1 वैरिएंट का खतरा
दरअसल कोरोना वायरस के जो मामले सामने आ रहे हैं वह ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट जेएन1 के केस हैं. दुनियाभर में इन दिनों यही वैरिएंट चिंता का कारण बना हुआ है. गुजरात में मिले जाता मामले भी इन्हीं वैरिएंट के बताए जा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट ने 2023 में दस्तक दी थी और इसी वैरिएंट ने भारत में सबसे ज्यादा मौतें हुईं थीं.
केरल में सबसे ज्यादा केस
बता दें कि इस बार भी केरल में ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अकेले केरल में 182 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि ओडिशा में सिर्फ 1 ही मामला सामने आया है. जबकि महाराष्ट्र खास तौर पर मुंबई में 50 से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से दो की मौत भी हो गई है. हालांकि इन दोनों ही मामलों में मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. वैसे महाराष्ट्र में कुल मामले 132 हैं. इनमें से 26 नए मामले अभी जोड़े गए हैं.
भारत में कोरोना के कुल कितने केस
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की बात की जाए तो फिलहाल 257 मामले बताए जा रहे हैं. हालांकि चीन, सिंगापुर और हांगकांग के मुकाबले यह काफी कम हैं. चीन में तो ये आंकड़ा 60 हजार से ऊपर निकल चुका है. सिंगापुर में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हैं. यही नहीं हांगकांग में अब तक 30 लोग इस जानलेवा संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
यह भी पढ़ें - सिर कटा सांप होता है इतना खतरनाक, इस शख्स के साथ जो हुआ वो उड़ा देगा आपके होश
यह भी पढ़ें - DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में सिर्फ 11 लाख में घर दे रही सरकार, बुकिंग से लेकर ये रही पूरी जानकारी