Corona News: भारत में कोरोना की नई लहर की आहट, नए वैरिएंट के लक्षण, बचाव और जरूरी सलाह

डब्ल्यूएचओ ने इसे वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग की श्रेणी में रखा है. इसका मतलब यह है कि वेरिएंट तेजी से फैल सकता है, लेकिन अभी तक इसे कोई बहुत बड़ा खतरा नहीं माना जा रहा. डॉक्टरों का भी यही कहना है कि यह वेरिएंट ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है.

डब्ल्यूएचओ ने इसे वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग की श्रेणी में रखा है. इसका मतलब यह है कि वेरिएंट तेजी से फैल सकता है, लेकिन अभी तक इसे कोई बहुत बड़ा खतरा नहीं माना जा रहा. डॉक्टरों का भी यही कहना है कि यह वेरिएंट ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Corona News:  कोविड-19 का ताजा अपडेट तो इसमें हम जानेंगे भारत की मौजूदा स्थिति नया वेरिएंट jn1 who और भारत सरकार की नई गाइडलाइंस और सबसे अहम यह समझेंगे कि 2025 का कोविड 2021 के मुकाबले कितना अलग और कितना उसके जैसा है. तो चलिए बिना किसी देरी के इस खबर की शुरुआत करते हैं. सबसे पहले बात करते हैं. भारत की मौजूदा स्थिति की मई 2025 तक भारत में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है. इनमें सबसे ज्यादा केस केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं. भले ही यह आंकड़े पहले के मुकाबले कम है.

Advertisment

पिछले दो महीनों में खासकर अप्रैल के आखिरी हफ्ते से केसों में फिर से हल्की बढ़त देखी गई है. यही वजह है कि टेस्टिंग को दोबारा बढ़ा दिया गया है और सभी राज्यों को लगातार सतर्क रहने का निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भले ही केस गंभीर नहीं है, लेकिन किसी भी तरह की लापरवाही से बचना बहुत जरूरी है. क्योंकि वायरस अभी भी बदल रहा है और हमें इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. अब बात करते हैं उस नए वेरिएंट की जिसका नाम है jn1 वेरिएंट. यह ओमिक्रोन परिवार का एक सबवेरिएंट है, जिसे पहली बार जनवरी 2024 में पहचाना गया था. यह अमेरिका हांगकांग सिंगापुर ऑस्ट्रेलिया और अब भारत में भी पाया जा चुका है. भारत में इसे सबसे पहले तमिलनाडु में अप्रैल में देखा गया थी.

डब्ल्यूएचओ ने इसे वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग की श्रेणी में रखा है. इसका मतलब यह है कि वेरिएंट तेजी से फैल सकता है, लेकिन अभी तक इसे कोई बहुत बड़ा खतरा नहीं माना जा रहा. डॉक्टरों का भी यही कहना है कि यह वेरिएंट ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है. लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन ली है. उनमें गंभीर बीमारी का खतरा बहुत कम है. अब अगर हम इसके लक्षणों की बात करें तो jn1 वेरिएंट के लक्षणों में गले में खराश हल्का बुखार नाक बहना या बंद होना सिर दर्द और थकान शामिल है.

corona news corona news india news corona news india delhi corona news in hindi Corona News Cases delhi corona news delhi corona news today corona news in delhi corona news delhi
      
Advertisment