Corona New Variant: देश में कोरोना ने एक बार फिर बढ़ा दी टेंशन, जानिए कितने मामले आए सामने

Corona New Variant: देश भर में कोरोना के कुल 1010 मामले दर्ज हुए हैं और सबसे अधिक यानी 430 मामले केरल से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 210, दिल्ली में 104, गुजरात में 83 नए कोरोना के केस सामने आए हैं.

Corona New Variant: देश भर में कोरोना के कुल 1010 मामले दर्ज हुए हैं और सबसे अधिक यानी 430 मामले केरल से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 210, दिल्ली में 104, गुजरात में 83 नए कोरोना के केस सामने आए हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Corona New Variant: कोरोना एक बार फिर से नए रूप में दुनिया भर में फैलता जा रहा है. भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल समेत कई राज्यों में कोरोना के नए केस भी सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सरकार अलर्ट है, लेकिन सवाल यह है कि नया वेरिएंट कितना खतरनाक है. क्या कोरोना के नए रूप से डरने की जरूरत है. अब तक देश भर में कोरोना से 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और यह चिंता का विषय है. देश में एक तरफ कोरोना के केसेस बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ इससे निपटने की तैयारी तेज हो गई है. कई राज्यों ने अस्पतालों को गाइडलाइंस दी हैं ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.

Advertisment

कौन-कौन से राज्य में फैला कोरोना

आइए अब आपको दिखाते हैं देश में वह कौन-कौन से राज्य हैं, जहां सबसे ज्यादा कोविड के एक्टिव केस हैं. देश भर में कोरोना के कुल 1010 मामले दर्ज हुए हैं और सबसे अधिक यानी 430 मामले केरल से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 210, दिल्ली में 104, गुजरात में 83 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. मौत की बात करें तो महाराष्ट्र में तीन, केरल में दो और कर्नाटक में एक मौत कोविड से हो चुकी है. जबकि देश भर की बात की जाए तो मौत का आंकड़ा 12 हो चुका है. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल का कहना है कि देश में अभी तक जो भी केसेस मिले सरकार इन मामलों की निगरानी कर रही है. अलग-अलग जगहों से नमूने लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है ताकि नए वेरिएंट की जांच की जा सके. यह मामले बहुत गंभीर तो नहीं है और लोगों को चिंता भी नहीं करनी चाहिए बस सतर्कता की जरूरत है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

उन्होंने कहा कि करंट सिनेरियो यह है कि कुछ केसेस में इनक्रीस हुआ है. कई पार्ट्स कई देश के भागों में पहले साउथ में वेस्ट में और अब कुछ केसेस बाकी कंट्री के पार्ट में आए हैं, लेकिन अगर मैं आपसे यह कहूं इस समय कोई वरी करने की इतनी कोई जरूरत नहीं है. सिर्फ विजिलेंट रहने की जरूरत है, लेकिन हम उसको मॉनिटर कर रहे हैं और साथ-साथ जो जो चीजें चाहिए. उसके लिए तैयारी कर रहे हैं कोरोना के इस नए वेरिएंट में इम्यून सिस्टम को कमजोर करने की ताकत है तो वहीं इस वेरिएंट में दूसरे इंसान में फैलने की संभावना भी थोड़ी ज्यादा है.

Corona New Variant corona new variant hindi Corona New variant News Corona New Variant in India omicron corona new variant Corona new variants
      
Advertisment