कांग्रेस अब अपनी मीडिया रणनीति को धार देने की तैयारी में है. इसी सिलसिले में 23 मई को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट की बड़ी बैठक बुलाई है. खास बात यह है कि इस अहम बैठक में राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे और शुरुआत में पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे. यह बैठक कांग्रेस के नए मुख्यालय, इंदिरा भवन में होगी. बैठक का मकसद साफ है - पार्टी की सोच और लाइन को लेकर कोई भ्रम न हो और यही दिशा बूथ स्तर तक साफ-साफ पहुंचे.
सभी राज्यों से और सोशल मीडिया के प्रमुखों को बुलाया
बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश, मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा, सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत के साथ-साथ सभी प्रवक्ता, पैनलिस्ट, मीडिया कोऑर्डिनेटर शामिल होंगे. इसके अलावा सभी राज्यों से मीडिया और सोशल मीडिया के प्रमुखों को भी बुलाया गया है. मीटिंग के दौरान प्रेजेंटेशन के जरिए बताया जाएगा कि पार्टी को किन मुद्दों पर क्या स्टैंड लेना है. इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव, ऑपरेशन सिंदूर और जाति जनगणना जैसे संवेदनशील मुद्दे शामिल हैं.
क्या है उद्देश्य
बैठक का समापन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण से होगा. पार्टी की कोशिश है कि राष्ट्रीय स्तर पर तय की गई लाइन को नीचे तक – यानी हर बूथ और कार्यकर्ता तक - ठीक उसी तरह से पहुंचाया जाए, ताकि कोई कन्फ्यूजन न रहे और कांग्रेस की आवाज हर मंच पर एक जैसी सुनाई दे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी की सोच और रणनीति को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है, ताकि कार्यकर्ता भ्रमित न हों और एक समान संदेश पूरे संगठन में जाए. कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि बूथ स्तर तक एक स्पष्ट और एकजुट मीडिया लाइन पहुंचाना 2024 के बाद की राजनीति में पार्टी के लिए अहम साबित होगा.