Rohit Sharma: रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठा कर फंस गईं शमा मोहम्मद, कांग्रेस ने लगाई फटकार

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी कर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद मुश्किल में फंस गईं. उसके बाद कांग्रेस ने उन्हें फटकार लगाई तो उन्हें अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट करना पड़ा.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी कर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद मुश्किल में फंस गईं. उसके बाद कांग्रेस ने उन्हें फटकार लगाई तो उन्हें अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट करना पड़ा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Shama Mohamed Rohit Sharma

रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाया कर फंस गईं शमा मोहम्मद Photograph: (Social Media)

Shama Mohamed Over Rohit Sharma: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस सवाल उठाकर विवादों में फंस गई हैं. रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने विवाद को बढ़ता देख शमा मोहम्मद को फटकार लगाई है. साथ ही उनसे अपनी पोस्ट भी डिलीट करा दी है.

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल,  कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए उन्हें अपना वजन करने को कहा था. यही नहीं उन्होंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान भी बताया था. इसके साथ ही शमा मोहम्मद ने अपनी दूसरी पोस्ट में गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व क्रिकेटर्स के साथ तुलना की और उन्हें एक औसत कप्तान और खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके वह टीम इंडिया के कप्तान हैं.

कांग्रेस ने डिलीट कराई शमा मोहम्मद की पोस्ट

विवाद बढ़ता देख कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियां पार्टी के आधिकारिक स्टैंड का प्रतिनिधित्व नहीं करती. उन्होंने कहा कि शमा मोहम्मद को एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है.

इसके साथ ही पवन खेड़ा ने शमा मोहम्मद को भविष्य में अधिक सतर्क रहने की भी सलाह दी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती.

कांग्रेस पर बरसे शहजाद पूनावाला

शमा मोहम्मद की इस टिप्पणी के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि, जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि दिल्ली में 6 बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना प्रभावशाली नहीं है.
BJP congress Rohit Sharma Congress Party Pawan Kheda Shama Mohamed
      
Advertisment