महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. महायुति गठंबधन और महाविकास अघाड़ी दोनों ही दल, इसकी तैयारी में जुट गए हैं. विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनावों में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी के आधार पर तय किया जाएगा. विपक्षी गठबंधन की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया जाएगा.
पढ़ें पूरी खबर- कानपुर: ट्रेन पलटने की साजिश केस में ATS ने दो मदरसों में मारा छापा, दो मौलाना गिरफ्तार, युवाओं को भड़काने का आरोप
कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार पार्टी आलाकमान तय करेगा
एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उद्धव ठाकरे तो कहते हैं कि विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना चाहिए. ठाकरे के बयान के सवाल पर चव्हाण ने कहा कि यह मुझे तय नहीं करना है. यह तो हमारे आलाकमान को तय करना है. आलाकमान ही अब तय करेगा कि वे उम्मीदवार का नाम देना चाहते हैं या फिर नहीं. दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व, जिसमें राहुल गांधी और अन्य शामिल हैं, तय करेंगे कि वे उम्मीदवार का नाम देना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि आम तौर पर चुनाव से पहले कोई भी विपक्षी दल मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करते हैं.
हमने लोकसभा में 31 सीटें दर्ज की हैं
उनसे पूछा गया कि कांग्रेस महाराष्ट्र कैसे जीतेगी…इस पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान हमने घोषणा की थी कि हम 32 सीटें जीतेंगे और चुनाव परिणाम आए तो कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हमने मात्र एक सीट खोई थी. उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल सही हैं.
पढ़ें पूरी खबर- Tirupati Laddu Controversy: हिंदुओं की हुंकार! जानिए- क्यों उठा रहे 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' की मांग?
उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव का मुख्य कर्ताधर्ता कौन था, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ऐसी नहीं है, जहां सब कुछ एक ही व्यक्ति के हाथ में हो. हमारी पार्टी में सबने काम किया. सबके मेहनत से हम 31 सीटों पर जीते थे. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस 288 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत हासिल करेगी.